
पाली/सोजत
समाज का गौरव
*उमेश चोयल रूस से MBBS कम्प्लीट कर बने डॉक्टर*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा उमेश चोयल सुपुत्र श्री माधारामजी माता श्रीमती सुखिया देवी सीरवी।
मूलनिवासी/गांव सिसरवादा,सोजत रोड़,पाली। ने ओरेनबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रुस से -ग्रेड 3.8/5 (76%)सन ( 2017 से 2023)तक 6 वर्ष की MBBS शिक्षा पूर्ण कर उमेश चोयल डॉक्टर बने।
इसके पूर्व आपने भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर से
10वीं बोर्ड परीक्षा - डी वाई पाटील स्कूल शाहूनगर पुणे से 87.40% अंक प्राप्त किया सन (2015)में,उसके बाद आपने 12वीं बोर्ड परीक्षा - प्रतिभा जूनियर कॉलेज चिंचवड पुणे से 76.15% सन (2017)में की।उसके बाद आपने मन मे ठान लिया कि मुझे डॉक्टर बनना है,इस लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आप रूस गए जो आपने 6 वर्ष तक कि MBBS शिक्षा पूर्ण कर कल सोमवार को रसिया की यूनिवर्सिटी में आपको डॉक्टर की उपाधि प्रदान कर आप डॉक्टर बने।आपके पिताश्री माधाराम जी जसाजी चोयल वर्तमान समय में महाराष्ट्र के पुणे शहर में फर्म-इंद्रा सुपर मार्केट,मोरेवस्ती चिखली में अपना व्यवसाय कर रहे हैं,आपके दो भाई व एक बहन है, बड़े भाई श्री महेंद्र BCA (व्यवसाय) कर रहे हैं व छोटा भाई चेतन वर्तमान समय में NEET कि प्रिपरेशन कर रहे हैं। बहन योगिता BBA 2nd ईयर की पढ़ाई कर रही है।ये जानकारी आपके मामाश्री पूर्व अध्यक्ष कोयम्बटूर श्री सीरवी समाज के जोराराम जी मोगरेचा ने दी।
इस उपलब्धि पर डॉ उमेश चोयल को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं हम सभी देते हैं।गर्व है आप पर।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।