सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मोनिका सुपुत्री श्री ओमप्रकाश जी गेहलोत 10th में 89.00% अंक
Posted By : Manohar Seervi 26 May 2023, 13:52:11

हमारे समाज की प्रतिभा....
मोनिका सुपुत्री श्री ओमप्रकाश जी गेहलोत
मुल निवासी - मारवाड़ -भावी, तहसील- बिलाड़ा, जिला जोधपुर राजस्थान ने ,(कल्लूर -आंध्रप्रदेश) दसवीं बोर्ड परीक्षा-2023 कक्षा 10वीं में 89.00% अंक प्राप्त कर सीरवी समाज को गोरवान्वित किया है।

अत: हमारे समाज की प्रतिभा मोनिका सीरवी” एवं गेहलोत परिवार को \\\\\\\"सीरवी समाज डॉट कॉम\\\\\\\" परिवार की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई ।