
पाली / कानेलाव/ समाज का गौरव
- पोस्ट डिंगाई
*दिनेश सीरवी का रेलवे विभाग में वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क पद पर चयन।*
*संक्षिप्त परिचय*
समाज की होनहार प्रतिभा दिनेश जी सुपुत्र श्री लालारामजी ( वरिष्ठ अध्यापक) माता कन्या देवी
मूल निवास - गाँव-कानेलाव, पोस्ट = डिंगाई, जिला - पाली (राजस्थान)
आपने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 1 से लेकर 8वीं तक पढ़ाई, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कानेलाव से उत्तीर्ण की ,9 वीं तथा 10 वीं कक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुन्दोज से उत्तीर्ण की , तथा 10 वीं मे 74.03% प्रतिशत अंक अर्जित किये ।
11 वीं तथा 12 वीं कक्षा CLC, जोधपूर से उत्तीर्ण की 12 वीं कक्षा मे 78.20 प्रतिशत अंक अर्जित किये ।
तत्पश्चात आपने B. tech की डिग्री कृषि महाविद्यालय उदयपुर के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग से 61.59/10 CGPA के साथ उत्तीर्ण की
तत्पश्चात प्राइवेट नौकरी करते हुए कम्पीटीशन एग्जाम की तैयारी करने लगे।कई बार असफलता के बाद भी आपने हार नही मानी ,अंत मे आपको रेलवे विभाग में वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क पद पर चयन हुआ वह आपने कामयाबी हासिल की। आपने कामयाबी के लिए श्रेय माता - पिता एवं गुरु सी. आर.आणकीय को दिया।इस गौरवमयी उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार