सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##सीरवी समाज का सामाजिक,राजनेतिक सम्मेलन आयोजित
Posted By : 17 Apr 2023, 06:29:30 सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड

##सीरवी समाज का सामाजिक, राजनेतिक सम्मेलन आयोजित

##सीरवी समाज ने अखिल भारतीय प्रांतीय महासभा के बैनर तले सामाजिक, राजनीतिक सम्मेलन के आयोजन को लेकर पृथ्वीपुरा स्थित बडेर में बैठक का आयोजन किया। जिसमें बिलाड़ा, सोजत, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर,पाली विधानसभा क्षेत्रों में निवास करने वाले सीरवी समाज के समाज बंधुओं ने भाग लिया।

जैतारण क्षेत्र के सीरवी समाज बढेर पृथ्वीपुरा में रविवार को समस्त सीरवी समाज परगना समिति व नवयुवक मंडल का संयुक्त राजनीतिक महाअधिवेशन अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम लालावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष लालावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पाली व जोधपुर जिले में सीरवी समाज बहुतायत निवास करते हैं। लेकिन विधानसभा चुनावों में समाज की उपेक्षा रहती है। हालांकि अभी बिलाड़ा,सोजत विधानसभा अभी रिजर्व है लेकिन वही सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन व जैतारण विधानसभा में राजनीतिक दलों से सीरवी समाज को टिकट देने को लेकर हुंकार भरी!

अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा कि राजनीतिक वर्चस्व के लिए समाज को संगठित होना जरूरी है। समारोह को राष्ट्रीय महासचिव भंवरलाल सैणचा, जैतारण परगना अध्यक्ष हणूतराम बर्फा, सोजत परगना अध्यक्ष भीकाराम चौधरी, रतनलाल फौजी,युवा नेता सुनील कुमार सीरवी, बिलाड़ा पालिकाध्यक्ष रूपसिंह परिहार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव भूराराम सीरवी सुमेरपुर, जैतारण नवयुवक मंडल अध्यक्ष बाबूलाल बर्फा, गोपाराम काम आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा की जो राजनैतिक दल समाज को प्रतिनिधित्व देगा समाज उनके साथ रहेगा। उक्त महाअधिवेशन में अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद के उपाध्यक्ष रमेश सीरवी ने मंच संचालन करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ,समाज बंधुओ से कहा की समाज को सामाजिक,धार्मिक,आर्थिक ओर राजनेतिक स्तर पर आगे बढ़ने की जरूरत है
इस दौरान अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष धनाराम लालावत, महासचिव भंवर सेणचा, कर्नाटका सीरवी महासभा अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी,तमिलनाडु महासभा सचिव वीरेंद्र पंवार, जैतारण परगना अध्यक्ष हणुतराम बर्फा,युवा नेता सुनील कुमार सीरवी,सोजत परगना अध्यक्ष एवं पूर्व उपजिला प्रमुख भीकाराम चौधरी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सोजत अध्यक्ष रतनलाल फौजी, पूर्व उपजिला प्रमुख गुणाराम सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस सचिव भूराराम सीरवी सुमेरपुर, अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष देवीसिंह भीवराज, महासचिव एवं पंस सदस्य बाबूलाल बर्फा पृथ्वीपुरा सेवादल कांग्रेस पाली जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, सीरवी नवयुवक मंडल रायपुर अध्यक्ष मोहन काग, नगरपालिका बिलाड़ा अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह हांबड़,लक्ष्मण लखावत,बिलाडा नवयुवक मंडल अध्यक्ष अशोक परिहार, पिचियाक सरपंच माधुराम हांबड़, भावी सरपंच सुराराम गहलोत, बिलावास सरपंच डिंपल सीरवी, सुरायता सरपंच अमर सीरवी, पंस सदस्य हरीश सीरवी, गीता देवी, गौरी देवी, बगड़ी सरपंच भुंडाराम सीरवी, पूर्व सरपंच भोमाराम सेणचा, कालूराम कागखेडा मामावास, अशोक सेपटा, मोहनलाल आगलेचा, बाबूलाल आगलेचा, धर्माराम राठौड, लिखमाराम सोलंकी, शंकर काग, दुर्गाराम बर्फा, रमेश करणवा, लक्ष्मण राम बुटीवास, लक्ष्मण सानपुरा, कमलेश सेणचा सहित सैकड़ो की तादाद में समाज बंधु मौजूद रहे।