सीरवी समाज - मुख्य समाचार
सुरेंद्र जी सीरवी का कनिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर (GSSS) खोखरा में चयन हुआ है
Posted By : 17 Apr 2023, दुर्गाराम पँवार

सोजत/बगड़ी नगर
समाज का गौरव।
समाज की होनहार प्रतिभा श्री सुरेन्द्र जी हाम्बड़ सुपुत्र श्री उदारामजी माताश्रीमती तुलसी देवी सीरवी।
मूलनिवासी/ गांव बगड़ी नगर,तहसील सोजत,पाली। (SNO पीएचसी सियाट) का कनिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर (GSSS) खोखरा में चयन हुआ है। वैसे आपने RAS के भी दोनो एग्जाम पास आउट कर चुके है, आप RAS का इंटरव्यू इस बार दे रहे हैं।आपके छोटे भाई श्री पकंज जी हाम्बड़ ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटियाला पंजाब से लॉ की डिग्री हासिल कर वर्तमान में श्री पकंज जी सीरवी जोधपुर /दिल्ली हाईकोर्ट की वकालत करते हैं। आप दोनों भाइयों की
इस गौरवमयी उपलब्धि पर श्री सुरेंद्र जी/ पकंज जी सीरवी को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है। हम सब के लिए ख़ुशी का पल।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।