सीरवी समाज - मुख्य समाचार
अनिता चोयल (सीरवी) बनी डॉक्टर
Posted By : 15 Apr 2023, दुर्गाराम पंवार

हैदराबाद/ समाज की गौरव।
*अनिता चोयल (सीरवी) बनी डॉक्टर*
समाज की होनहार प्रतिभा *अनिता चोयल सुपुत्री श्री केसारामजी माताश्रीमती नर्मदा सुपौत्री स्व श्री डूंगारामजी श्रीमती नैनी बाई सीरवी।मूलनिवासी/गांव खिंवाड़ा,तहसील मारवाड़ जंक्शन, पाली। हाल निवास स्थान/प्रतिष्ठान-किसान ट्रेडर्स, नारापल्ली, हैदराबाद, तेलगांना*। ने दुर्गा बाई देशमुख कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी (2019-2023) (विद्या नगर) हैदराबाद से बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी में फ़र्स्ट रेंक डिग्री से BPT कम्प्लीट कर डॉक्टर बनने पर अनिता चोयल (सीरवी) को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।
ऐसी बेटियो पर सीरवी समाज को गर्व है।💐💐 आगे आप मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी करना चाहती है,आपका कहना है कि BPT भी एक अच्छा प्लेटफार्म है इसमें जो भी बहने भाई रुचि रखते है वो जरूर इस कोर्स को करें। भविष्य में इसका बड़ा महत्व होगा।ये जानकारी कैलाश जी राठौड़ ने दी।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।