सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्रीमती संगीता राठौड़ (RES) प्राचार्य
Posted By : 4 अप्रेल 2023 दुर्गाराम पंवार

जोधपुर/ बिलाड़ा
*श्रीमती संगीता राठौड़ (RES) प्राचार्य*
*प्राचार्य पद पर पदोन्नत*

संक्षिप्त जीवन परिचय:
किसी ने क्या खूब कहा है-

\" जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\"

इसी जज्बे और आत्मविश्वास से भरी हुई बहुमुखी प्रतिभा की धनी है प्रतिभा श्रीमती संगीता राठौड़ (सीरवी) ।
सरल स्वभाव, सौम्यता , सादगी और अपनी ओजस्वी वाणी से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली श्रीमती संगीता राठौड़ का जन्म :- 4 अक्टूबर 1989 बेरा झालरा बिलाड़ा में हुआ ।
*आपके पिताश्री बाबुलाल जी राठौड़, वर्तमान में सरस डेयरी बिलाड़ा में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं*।माता का नाम श्रीमती सीमा देवी है ।
*आपके दादाजी स्व श्री कालुराम जी राठौड़, पूर्व कॉपरेटिव सोसायटी बिलाड़ा में मैनेजर तथा पूर्व डेयरी बोर्ड अध्यक्ष रहे*।

आपका विवाह श्री मानक सीरवी के साथ हुआ जो बेरा नवोड़ा गांव रामपुरा कलां,तहसील रायपुर, पाली के निवासी है।
श्रीमती संगीता जी राठौड़ की स्कूली शिक्षा (2006) तथा कॉलेज शिक्षा (2009) बिलाड़ा में ही संपन्न हुई ।
कॉलेज शिक्षा पूरी करते ही सन 2011 में आपका चयन वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा सामाजिक विज्ञान विषय पर हो गया । सन 2014 में राजनीति विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा (NET)में आपने क्वालिफाई किया।
*सन 2016 में आपने पदोन्नत होकर व्याख्याता राजनीति विज्ञान पद पर कार्यग्रहण किया*।

*उपलब्धियों के लगातार क्रम में सन 2019 में प्रधानाध्यापक, सीधी भर्ती परीक्षा - 2018 कमें 666 वीं रैंक के साथ आप चयनित हुईं।तथा आपका प्रधानाध्यापक के रूप में रा.उ.मा.वि. शिवनगरी बिलाड़ा में पदभार ग्रहण किया*, इसी विद्यालय से आपने अपनी माध्यमिक स्तर (2004) तक की शिक्षा ली थी ।
*बिलाड़ा शिवनगरी विद्यालय में एक संस्थाप्रधान के रूप में आपने अपनी मेहनत, लगन ,निष्ठा, कार्यकुशलता और समर्पण से 3 वर्षो में विद्यालय को विकास के उच्चतम स्तर पर पहुंचाया। यहां पर आपने ना केवल विद्यालय में बच्चों की संख्या दुगनी की बल्कि आवागमन सुविधा हेतु स्कूल वेन लगवायी, भामाशाहों के सहयोग से कार्यालय का पुननिर्विकरण करवाया, शीतल मीठे पेयजल हेतु प्याउ निर्माण (वाटर कूलर युक्त) करवाया। स्टेज का निर्माण, तथा ICT लैब का नवीनीकरण तथा मरम्मत करवाई।और कैमरे तथा इलेक्ट्रिक बैल लगवाई।साथ ही पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था करवाई।सघन वृक्षारोपण तथा बगीचे लगवाए। और विद्यालय को चहुंमुखी विकास कर नई पहचान प्रदान की।*

*हाल ही में आपकी पदोन्नति प्राचार्य ( शिक्षा अधिकारी) पद पर हुई है तथा वर्तमान में रा. उ. मा. वि. बिलाड़ा में आप प्राचार्य पद पर कार्यरत है*।
*मात्र 33 वर्ष की आयु में इस पद तक पहुंचने वाली सीरवी समाज में आप प्रथम् महिला है।* समाज को आपको उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है।
और आप पदीय कर्तव्यों के साथ साथ पारिवारिक जिम्मेदारियो का निर्वहन भी आप बखूबी कर रहे हैं।
*आपके पति श्री मानक सीरवी बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट लीडर पद पर कार्यरत है।*
माता-पिता की 2 संतानों में से छोटा भाई श्री अर्जुनसिंह राठौड़ जोधपुर विकास प्राधिकरण JDA में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पद पर कार्यरत हैं।
घर परिवार में लगातार पढ़ाई का माहौल का परिणाम रहा कि हाल ही में आपके चचेरे छोटे भाई श्री संजय राठोड़ का भी JEn. (P.W.D) पद पर चयन हुआ है।

*मेहनती, संघर्षशील, संस्कारी, समर्पण और जुझारू व्यक्तित्व की धनी संगीता जी समाज के लिए गौरव है ।इन गुणों की बदौलत ही जीवन के सफलताएँ आपने पायी जो बदस्तूर जारी है*
उल्लेखनीय है कि आपकी पूरी पढ़ाई बेरे पर ही हुई जिसमे
*आपके माताजी का बहुत बड़ा योगदान व प्रेरणा रही*। जिन्होंने घर में सदैव पढाई का उपयुक्त वातावरण प्रदान किया।

*इन्होंने जीवन मे सफलताओं का श्रेय परमपिता परमेश्वर, मां आई की कृपा, स्वर्गीय दादाजी की प्रेरणा , माता पिता की लगातार प्रेरणा तथा उनके संघर्ष को दिया।*
आदरणीय श्रीमती संगीता जी राठौड़ की इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।। हम सब के लिए गर्व का पल।माँ जगत जननी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर।