सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मुलेवा परिवार ने रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में समाज की एक होनहार प्रतिभा को 7500/ रुपये कि राशि पारितोषिक।
Posted By : 30 Mar 2023, प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार कोयम्

जोधपुर/भावी गांव के
*मुलेवा परिवार ने रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में समाज की एक होनहार प्रतिभा को 7500/ रुपये कि राशि पारितोषिक।*

30 मार्च 2023 को भावी गांव के दानवीर भामाशाह,सरल स्वभाव के धनी,मिलनसार, हँसमुख, समाज सेवा,गौभक्त,सदैव समाज जनहित कारी,समिति सदस्य आदरणीय
*श्रीमान माधुरामजी पुत्र भंवरलाल जी मुलेवा (सीरवी)।* वर्तमान प्रतिष्ठान:-वाहिनी पाइप,बेंगलुरु, कर्नाटक।मूलनिवासी/ *गांव भावी,तहसील बिलाड़ा,* जिलाजोधपुर,राज.।
ने *राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर/समिति के माध्यम से सीरवी समाज की एक होनहार प्रतिभा की उत्कृष्ट प्रदर्शन, शिक्षा से प्रभावित होकर आपने शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु 7500/ रुपये की राशि रामनवमी के पावन पर्व पर होनहार प्रतिभा को सीधे उनके खाते में पारितोषिक के रूप में जमा करवाए।राशि प्रदान कर प्रतिभा को खूब आशीर्वाद प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।*आदरणीय दानवीर भामशाह श्री माधुराम जी मुलेवा ने इसके पहले कई बार समिति सदस्य के नाते समिति के माध्यम से होनहार बच्चों को शिक्षा व खेल में राशियां प्रदान किया।* ऐसे दानवीर भामशाओ कि जितनी तारीफ व उल्लेख करें उतना कम है। जब भी जरूरत पड़ी उस वक्त मात्र फोन जाने पर तुरंत पैसे भेज देते है।वास्तव में समाज मे दानवीर भामशाओ की कोई कमी नही। हमें ऐसे ही समाज कल्याण व विकास हेतु हर समाजी बन्धुओं को तन,मन व धन से सहयोग कर समाज जनहित कार्यों में अग्रणीय रहना चाहिए।समिति परिवार ने आदरणीय *श्री माधुराम जी मुलेवा साहब को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट जताया।* साथ ही आगे भी आपका सहयोग ऐसा ही मिलता रहे।
जय जवान जय किसान।।
अध्यक्ष/महासचिव/भिखमचंद काग/जगदीश जी सिंदडा, शंकरलाल बर्फा,गब्बूसिंह बर्फा।