सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मुलेवा परिवार ने दो समाज की होनहार प्रतिभाओ को नए वर्ष के उपलक्ष्य में 21000/ रुपये कि राशि दी पारितोषिक।*
Posted By : 22 Mar 2023, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर

*पाली/बगड़ी नगर गांव के
*मुलेवा परिवार ने दो समाज की होनहार प्रतिभाओ को नए वर्ष के उपलक्ष्य में 21000/ रुपये कि राशि दी पारितोषिक।*

22 मार्च 2023 को बगड़ी नगर गांव के दानवीर भामाशाह,सरल स्वभाव के धनी,मिलनसार, हँसमुख,समाज सेवा,गौभक्त,सदैव समाज जनहित कारी आदरणीय
*श्रीमान किशनलालजी इंद्रा देवी मुलेवा सुपुत्र श्री टिकमरामजी माताश्रीमती पानी देवी सीरवी।* वर्तमान प्रतिष्ठान:-अम्बाल हार्डवेयर, कुडूवाई ,जिला तिरूपुर, तमिलनाडु।मूलनिवासी/बेरा चायनी,गांव बगड़ी नगर, तहसील सोजत,पाली,राज.।
ने *राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर/समिति के माध्यम से ओर सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ की उत्कृष्ट प्रदर्शन, शिक्षा से प्रभावित होकर आपने नए साल के उपलक्ष्य में शिक्षा व खेल को बढ़ावा देने हेतु 21000/ रुपये की राशि जो डिम्पल सीरवी 14 हजार शिक्षा व अजिता सीरवी खेल में 7 हजार रुपए की राशि सीधे उनके खाते में जमा करवा कर दो बेटियों को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।* आपके तीन सुपुत्र है कैलाश(BBA, CA)कन्हैया लाल (BBA)गणपत 12th में,ओर तीनो की पढ़ाई जारी है। श्री किशनलाल जी ने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से पढ़ाई और आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही समाज का हर बच्चा पढ़ा लिखा हो,उनका अच्छा कॅरिअर बने। खूब समाज का युवा शिक्षा में नाम रोशन करें हर क्षेत्र,विभाग में।ऐसे होनहार प्रतिभाओ को हम सबको मिलकर प्रोत्साहित करना व सहयोग करना हम सब का कर्तव्य व दायित्व बनता है। ऐसे हम हर जगहों पर करने लग जाएंगे तो समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही आने वाले समय मे अग्रणीय होगा। जरूर समाज मे तेजी से विकास भी होगा। श्रीमान किशनलाल जी व उनके पूरे मुलेवा परिवार को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से बहुत बहुत सादुवाद देते हुए धन्यवाद व आपका आभार व्यक्त करते हैं साथ ही आपके पूरे परिवार की मंगल कामना करते हुए माताजी से प्राथना करते हैं की आपको खूब लक्ष्मी प्रदान करें।तथा आशा करते हैं कि आगे भी आपका ऐसा ही सहयोग बना रहे और आप द्वारा प्रदान की गई राशि समाज के जनहित कल्याण के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।एक बार पुनः राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों की ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित करते हैं।
जय जवान जय किसान।।
अध्यक्ष/महासचिव/भिखमचंद काग/जगदीश जी सिंदडा, शंकरलाल बर्फा,गब्बूसिंह बर्फा।।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।