सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह की राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत
Posted By : Manohar Seervi 21 Mar 2023, 14:15:45

चेन्नई. मेहनत, ईमानदारी व सहनशीलता के गुण सीरवी समाज से सीखें। यह इस जाति का स्वभाव है। इन्हीं गुणों को अंगीकार करते हुए सीरवी समाज आगे बढ़ रहा है। सीरवी समाज के लोगों ने जैन समाज से बहुत कुछ सीखा है। खासकर व्यावसायिक गुर जैन समाज ने दिए हैं। पहले सीरवी समाज के लोगों ने जैन समाज के प्रतिष्ठानों पर कार्य किया और फिर धीरे-धीरे खुद के व्यवसाय में मजबूत बनते गए।
सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेहनत, ईमानदारी व सहनशीलता सीरवी समाज की पहचान बन चुकी है। इनका पालन समाज के लोग निरन्तर कर रहे हैं। सीरवी समाज का धर्म यही सिखाता है और इन्हीं उसूलों पर समाज के लोग चलने का प्रयास करते हैं। आईपंथ के अनुयायी सीरवी समाज के लोग आज करीब आधे भारत में फैले हुए हैं। दीवान ने कहा कि सीरवी समाज के लोग बिना पैसे, बिना पढ़ाई एवं बिना तजुर्बे के दक्षिण भारत में आए और बिजनस के क्षेत्र में सफलता हासिल की। समाज में ऐसे गुण पैदा होने का ही यह परिणाम रहा कि वे सफलता के पायदान पर चढ़ पाए। हमें लोगों को कामयाबी की राह पर ले जाना है। व्यापार के क्षेत्र में आज समाज आगे बढ़ रहा है। इसी गुण को अपनाकर न केवल बिजनस में सफलता हासिल हो सकती है बल्कि राजनीति या अन्य क्षेत्र में भी यह गुण काफी मायने रखते है। यदि आई पंथ के गुण देश के हर व्यक्ति में आ जाएं तो देश को बहुत आगे ले जाया जा सकता है।
जहां सीरवी समाज वहां वढेर का निर्माण जरूर
सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने कहा कि आज जहां भी सीरवी समाज के लोगों की 10-20 दुकानें हैं। वहां जमीन लेकर वढ़ेर का निर्माण जरूर करवाया जाता है। यह परम्परा वर्षों से चल रही है। यह एक तरह से वेजेटेरियन क्लब की तरह है। सभी वढेर में सामूहिक योगदान रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी जन्मभूमि और हमारे गांव की जमीन हमारी मां है। यहां की जमीन बेचने का अधिकार हमें नहीं हैं। गांव की जमीन अपने पास संजोकर रखे।
वर्षों तक राजनीति में रहे सक्रिय
दीवान माधोसिहं ने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की। बाद में कुछ समय तक जापान में रहे। राजस्थान की राजनीति में लम्बे समय तक सक्रिय रहे। पांच बार विधायक रहे। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। अब गृहस्थ जीवन जीते हुए समाज को आगे बढ़ा रहे हैं।