
पाली/तहसील सोजत/गांव सांडिया के
*श्री जगदीश जी सिंदड़ा ने 18 होनहार विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति।*
*राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के महासचिव श्री जगदीश जी सिंदड़ा* आप गौपुत्र, समाज सेवा,सदैव मिलनसार, सरल स्वभाव के धनी,शिक्षा प्रेमी ने समिति के माध्यम से शनिवार तारीख 18 मार्च 2023 को श्री आईजी शिक्षण संस्थान विद्यालय कुशालपुरा में शिक्षा ग्रहण कर रहे 18 समाज के होनहार विद्यार्थियों को 21000 हजार रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी। राशि का चेक समिति संस्थापक दुर्गाराम जी पंवार को दिया।श्री आईजी शिक्षण संस्थान के निर्देशक आदरणीय श्री मदनलाल जी सीरवी व श्री आईजी शिक्षा समिति कुशालपुरा के सभी सदस्यों ने जगदीशजी सीरवी को धन्यवाद व आभार प्रकट किया।निर्देशक मदनलाल जी सीरवी ने कहा कि 10 वीं बोर्ड हेतु बेहतर शिक्षा के लिए श्री आईजी शिक्षण संस्थान में 25 दिसम्बर 2022 से 1 जनवरी 2023 को जैतारण, रायपुर परगना समिति में पढ़ रहे 10th के 60 बच्चों का 8 दिवसीय शैक्षिक उन्नयन शिविर आयोजित में भी राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से तन,मन व धन से सहयोग रहा ,वर्तमान में श्री आईजी शिक्षण संस्थान विद्यालय में समाज के 20 से अधिक बच्चे नि:शुल्क व 100 से अधिक बच्चों को भी उनकी फीस में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है।निर्देशक ने यह भी कहा कि पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को हर साल पाठ्य पुस्तक नि:शुल्क दी जाती है।निर्देशक मदनलाल जी सीरवी ने कहा कि समाज के शिक्षा ग्रहण करने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए समाज के दानवीर भामशाह शिक्षा,खेल विकास के लिए जरूर आगे आए व तन मन व धन से सहयोग कर समाज मे शिक्षा विकास हेतु सहभागिता निभाए।
*संक्षिप्त परिचय/श्री जगदीश जी सिंदड़ा सुपुत्र श्री स्व.गणेशरामजी माता स्व.श्रीमती टेमु देवी सीरवी।*
*मूलनिवासी/गांव सांडीया, तहसील सोजत सिटी, पाली/वर्तमान निवास प्रतिष्ठान:- देवप्रिया टेक्सटाइल, कोयम्बटूर सिटी।*
आपने राष्ट्रीय सीरवीं किसान सेवा समिति के माध्यम से पहले भी बहुत सहयोग किया और आपके विचारों में एक ही उद्देश्य है शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले और वंचितों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।समाज मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार को सहयोग और सहायता पहुंचे।आर्थिक स्थिति से कमजोर विधवा बहने,माताओं को भी हम सहयोग कर सके,साथ ही चिकित्सा में भी।होनहार प्रतिभाओ को खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के बच्चों को कोचिंग अच्छी मिले और खेलों में आगे बढाने के लिए उन प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करना।मुझे गर्व है कि राष्ट्रीय सीरवीं किसान सेवा समिति के माध्यम से सेवा करने का अवसर मुझे प्रदान हुआ। जरूर बेहतरीन तरीके से कार्य समाज जनहित में करूँगा। समिति परिवार, चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवीं समाज डॉट कॉम परिवार व अखिल भारतीय सीरवीं समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। जरूर आपके नेतृत्व में सामाजिक स्तर पर शिक्षा, खेल और वंचितों को लाभ मिलेगा। जय श्री आईजी।।
*राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा*