
मुंबई/डोंबिवली/
*पूजा काग ने (बायोटेक्नोलॉजी) में की मास्टर डिग्री।*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा *पूजा काग सुपुत्री श्री दूदाराम जी माताश्रीमती पुष्पा सौपौत्री स्व श्री पोमाजी,सुकली देवी सीरवी।*
मूलनिवासी/गांव निप्पल, तहसील देसूरी, पाली।
वर्तमान/डोंबिवली, मुंबई।
ने एमिटी यूनिवर्सिटी से (बायोटेक्नोलॉजी) में डिग्री हासिल की।मास्टर डिग्री (बायोटेक्नोलॉजी) में करने पर पूजा काग को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
*समाज की गौरव, होनहार प्रतिभा पूजा काग का संदेश जरूर पढ़ें उनके हाथों से लिखित भेजा गया जो हमने बधाई के साथ एड किया mesg*
में पुजा दुदारामजी (काग) सीरवी, वर्तमान मुंबई के डोंबिवली शहर की निवासी हूँ। मैंने अभी M.Tech Biotechnology में डिग्री प्राप्त की है, Amity University से। इसके पहले B.Tech Biotechnology में ड्रिग्री DY. PATIL से प्राप्त की है। मैनें अपनी शिक्षा की शुरुवात हिन्दी माध्यम के विद्यालय से की थी। ११वीं कक्षा से Science शाखा लेके उसको अंग्रेजी में जारी रखा।
Biotechnology का जो है विषय उसको ज्यादा लोग नहीं जानते हमारे ये course समाज में एक वैज्ञानिक बनने के लिए होता है। Industry चाहे जो भी हो, बायोटेक्नोलॉजी के बिना अधुरी है चाहें वो pha maceutical company हो,
Losmatics company हो या फिर food company हो। Biotechnology हमेशा हमें नई खोज करने के लिए प्रेरीत करता है। कोविंड-19 और उसकी vaccine सबसे बड़ा उदहारण है। Biotechnology tield में कई सारी शाखाएं हैं। जब मैंने बाहरवीं के बाद ये course लिए था तब इसके बारे में कोई भी जानकारी हमारे परिवार के पास नहीं थीं। मेरे पिताजी श्री दुदारामजी पोमाजी काग ने मुझे बहुत हिम्मत दी आगे बढ़ने की और कुछ अलग कर दिखाने की और साथ ही साथ मुझें आर्थिक परिस्थितियों में भी खुब पढ़ाया। मैं अपने बड़े पिताजी श्री अमराराम पोमाजी काग को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे हमेशा पढ़ने के लिए और ज्ञान प्राप्ती के लिए सहायता की। मेरी माताजी श्रीमती पुष्पा देवी दुदारामजी काग को बहुत बड़ा धन्यवाद देना चाहती हूँ क्योंकि उन्होंने कही बार अपनी इच्छाओं को मारके मेरी जरूरतों को पुरी की हैं, माँ भगवान का रूप होती है और यह बात सत्य है। इसी के साथ मेरे भाईयों को भी धन्यवाद देना चाहती हुँ, मुझे हमेशा प्रोत्साहन देने के लिए और मुझे हमेशा प्यार देने के लिए।
Biotechnology से जुड़ी कोई भी जानकारी अगर मेरे सीरवी भाई- बहनों को चाहिए तो मुझ से संपर्क कर सकते हैं । आज के माहोल में हम सबको विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन करना है। मेरा मानना है कि अपनी दुनिया को सीमित ना रखें आप कीसी भी tield में हों आप विश्व स्वर पे ज्ञान प्राप्त करे। मैं भी अब आगे Central food safety officer की तयारी करूँगी साथ ही साथ आगे PhD करने के लिए भी Abroad जाऊँगी।आप सभी समाजी बन्धुओं का मुझ पर स्नेह व आशीर्वाद सदैव बना रहे।जय माताजी की।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।