सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री रविंद्र राठौड़ बने डॉक्टर
Posted By : 10 Mar 2023, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*जोधपुर/बिलाड़ा:-समाज का गौरव।*
श्री रविंद्र राठौड़ बने डॉक्टर
संक्षिप्त परिचय/
*श्री रविंद्र राठौड़ सुपुत्र श्री भगवान रामजी माताश्रीमती सारदा देवी (गृहणी)सीरवी।*
मूलनिवासी/बेरा शिवसागर, गांव झाक,तहसील बिलाड़ा, जिला जोधपुर।
*डॉक्टर रविंद्र राठौड़ सन 2018 में MBBS में AIIMS ऋषिकेश में चयनित हुए। हुआ,उसके बाद आपने दिसम्बर 2022 में MBBS कोर्स कम्प्लीट करने के बाद आप फाइनली डॉक्टर बने। Dr. Ravindra Rathore बने वर्तमान में डॉक्टर रविंद्र राठौड़ इन्टरशिप AIIMS ऋषिकेश में चल रही है।और साथ ही (पीजी) के लिए INICET,NEET PG की तैयारी चल रही हैं। इसके अलावा भी पढ़ाई के साथ साथ AIIMS ऋषिकेश की(ARSWB) के Genral secretory के पद पर भी है ओर साथ ही उत्तराखंड प्रांत में कई गरीब इलाको में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन भी करवाते रहते हैं*।पिताश्री भगवान रामजी वर्तमान में बिलाड़ा में मेडिकल कि दुकान है।हमारी डॉक्टर रविंद्र जी फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि *हमारे समाज मे प्रतिभाओ कि कोई कमी नही यदि कोई भी होनहार प्रतिभा कोई भी फील्ड में या स्कूल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वो हमसे संपर्क कर गाइडेंस शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए ले सकते है* साथ ही जो भी प्रतिभा RAS व UPSC की तैयारियों में लगे हैं वो भी मुझे से संपर्क कर सकते हैं। ताकि उनको हर तरह की जानकारी दे सकता हूँ,डॉक्टर रविंद्र राठौड़ के संपर्क नम्बर है।संपर्क no. 6378021384,9587444806
श्री रविंद्र राठौड़ डॉक्टर बनने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम/अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर