पाली/जैतारण त./ के आगेवा गांव के सोलंकी परिवार ने 5100 रुपये होलिकोत्सव पर किया पारितोषिक

*पाली/जैतारण त./ के आगेवा गांव के सोलंकी परिवार ने 5100 रुपये होलिकोत्सव पर किया पारितोषिक ।।*
7 मार्च 2023 को सरल स्वभाव के धनी,सदैव समाज जनहित कारी,गौभक्त, मिलनसार, हँसमुख, समाज सेवा,के आदरणीय
श्रीमान धर्माराम जी सोलंकी सुपुत्र स्व श्री नेनाराम जी माताश्रीमती हाथी बाई (सीरवी)वर्तमान प्रतिष्ठान:- मारुति फाइनान्स,कामाक्षी पालयम बेंगलुरु।
मरुधर में बेरा सोलंकियों की भावड़ी, गांव आगेवा, ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर, व समिति के माध्यम से समाज की होनहार प्रतिभा दिलीप सीरवी ब्यावर में जो पढ़ाई के मामले में पिछले पांच सालों में 10 th,12th ओर कॉलेज में बहुत ही शानदार अंक अर्जित कर अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दी । अब इस प्रतिभा का लक्ष्य है की में सिविल की तैयारी करू,इस प्रतिभा से प्रभावित होकर आदरणीय श्री धर्माराम जी सोलंकी ने इस प्रतिभा के सीधे उनके खाते में 5100 रुपये पारितोषिक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में भेज दिया।सोलंकी ने कहा कि ये प्रतिभा जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।आदरणीय श्री धर्माराम जी ने तीन दिन पहले ही बेंगलुरु की श्री कृष्ण गौशाला में एक लाख रुपये गौमाता के लिए दिया इसके पहले भी समाज जनहित ओर गौमाता के लिए सेवा कार्य करते रहे।इनके बड़े भाई श्री कानाराम जी,(पुलिस विभाग पाली)अभयराम जी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में होनहार प्रतिभाओ को पारितोषिक दिया। सोलंकी ने कहा कि समाज मे होनहार प्रतिभाओ की कोई कमी नही बस हमे ऐसे त्योहार पर ज्यादा अन्य खर्च न करके शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को इनाम के रूप में देना चाहिए और मोटिवेशनल /हौसला अफजाई करना चाहिए।ताकि समाज का विकास शिक्षा के क्षेत्र बेहतरीन ओर प्रतिभाएं आगे बढ़ती रहे।
श्रीमान श्री धर्माराम जी सोलंकी साहब को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से बहुत बहुत सादुवाद देते हुए धन्यवाद व आपका आभार व्यक्त करते हैं साथ ही आपके पूरे परिवार की होलिकोत्सव की मंगल कामना करते हुए माताजी से प्राथना करते हैं की आपको खूब लक्ष्मी प्रदान करें।तथा आशा करते हैं कि आगे भी आपका ऐसा ही सहयोग बना रहे और आप द्वारा प्रदान की गई राशि समाज के जनहित कल्याण के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।एक बार पुनः राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, ओर सभी पदाधिकारियों की ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित करते हैं।
जय जवान जय किसान।।
राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।