सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*पाली/रायपुर त./ के हाजीवास गांव के हाम्मड़ परिवार ने 7777 रुपये ढूंढोउत्सव पर किया पारितोषिक
Posted By : 07 Mar 2023, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*पाली/रायपुर त./ के हाजीवास गांव के हाम्मड़ परिवार ने 7777 रुपये ढूंढोउत्सव पर किया पारितोषिक।
7 मार्च 2023 को आज बेरा पायली ,गांव हाजीवास के सरल स्वभाव के धनी,सदैव समाज जनहित कारी,गौभक्त, मिलनसार, हँसमुख, समाज सेवा,हितकारी आदरणीय
श्रीमान रामलाल जी हाम्मड़ (सीरवी)वर्तमान प्रतिष्ठान:- दिनेश फाइनान्स,गांव विरपाण्डि पिर्यू, कोयम्बटूर।
मरुधर में बेरा पायली, गांव हाजीवास, ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर, व समिति के माध्यम आपके सुपुत्र श्री दिनेश के बेटे आपके (पौते) हंयाश के ढूंढोउत्सव के उपलक्ष्य में समाज की होनहार प्रतिभा,क्रिकेटर राजस्थान रणजी चयनित खिलाड़ी,दो बार अंडर19 व राजस्थान चैलेंजर्स ट्रॉफी खेल चुकी उषा परिहारिया से प्रभावित होकर/ उनके अद्भुत प्रदर्शन से इस लेवल पर पहुंचने पर आज फोन पर बात करके उषा परिहारिया को इनाम के रूप में स्पाइक शूज दिलाए,श्री रामलाल जी ने कहा कि बेटी हम आपको भविष्य में भारत की महिला टीम में देखना चाहते हैं,आप आगे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखे और आपके इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन से समाज का नाम रोशन व गौरवान्वित करती रहे।हाम्मड़ परिवार ने उषा परिहारिया को आशीर्वाद प्रदान कर कहा कि जगत जननी श्री आई माताजी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे। खूब आगे बढ़ते रहो।। श्रीमान श्री रामलालजी हाम्मड़ साहब को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से बहुत बहुत सादुवाद देते हुए धन्यवाद व आपका आभार व्यक्त करते हैं साथ ही आपके पूरे परिवार की ढूंढोउत्सव की मंगल कामना करते हुए माताजी से प्राथना करते हैं की आपको खूब लक्ष्मी प्रदान करें।तथा आशा करते हैं कि आगे भी आपका ऐसा ही सहयोग बना रहे और आप द्वारा प्रदान की गई राशि समाज के जनहित कल्याण के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।एक बार पुनः राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, ओर सभी पदाधिकारियों की ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित करते हैं।
जय जवान जय किसान।।
राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।