सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज के उभरते सितारे एंकर श्री प्रेमजी काग
Posted By : 28 Feb 2023, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तमिलन

गुजरात/सुरत
*सीरवी समाज के उभरते सितारे एंकर श्री प्रेमजी काग*
किसी ने क्या खूब कहा है-
\" जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\"
इसी जज्बे और आत्मविश्वास से भरी हुई बहुमुखी प्रतिभा की धनी है युवा प्रतिभा श्री प्रेमजी काग सीरवी।
स्पष्टवादी, संघर्षशील, समाज के सक्रिय एवं जागरूक जोशीले व्यक्तित्व के धनी युवा समाज सेवी, मिलनसार, व्यवहार कुशल, दृढ निश्चयी एवं समाज सेवा में तत्पर,सरल स्वभाव और अपनी ओजस्वी वाणी से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखने का *संक्षिप्त परिचय है*।
*श्री प्रेम काग सुपुत्र श्री मोड़ारामजी माताश्रीमती सोनी देवी।* *मूलनिवासी/गांव (नवागुड़ा), पंचायत समिति (रानी), तहसील (सुमेरपुर) पाली/वर्तमान सुरत गुजरात।*,आपने 2002 में 10 वीं माध्यमिक विद्यालय (गुड़ा एंदला) से पास की, त्तपचात उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड (पाली) से 12 वीं पास की, उसके बाद आपने डिप्लोमा फार्मेसी करने हेतु ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी (बैंगलोर) से पास की, बंगलौर से फार्मेसी करने के बाद आपने व्यवसाय की ओर रुख किया,व्यवसाय में आपने मेहनत व लगन से आज श्री आई माताजी की कृपा दृष्टि व आशिर्वाद से गुजरात सूरत में आपके 7 मेडिकल स्टोर चल रहे है।ये आपकी मेहनत व लगन का फल है।,जब आप 12 वीं पास की तब से आप समाजसेवा की रुचि रही और प्रतिभाओं के लिए कुछ न कुछ करते रहे, समाज सेवा में आपका रुझान हमेशा से ही था, आपने गांव के श्री आईजी नवयुवक मंडल (नवागुड़ा) में भी हमेशा आगे रहे, सीरवी विकास संस्थान (सुमेरपुर परगना) में भी आप कार्यकारिणी सदस्य गण है।सीरवी समाज (सूरत) में भी आप संस्थान के एरिया मेंबर के रूप में कार्यरत है, अब आपने मन मे ठान लिया कि मुझे अब समाज सेवा के साथ साथ समाज के धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम में मंच संचालन के रूप में एंकरिंग करनी है। *आप पिछले 7-8 महीनो से प्रोफेशनल एंकरिंग के रूप में काम कर रहे है,व पिछले 7-8 महीनो में (श्री आईमाता प्राण प्रतिष्ठा(इंद्रोकाकी ढाणी), श्री आईमाता प्राण प्रतिष्ठा(जाडन), श्री आईंमाता प्राण प्रतिष्ठा(खिंवाड़ा), श्री नरसिंह भगवान प्राण प्रतिष्ठा (खौड़), श्री रामदेवजी प्राण प्रतिष्ठा(गुड़ियां), श्री जैकलजी प्राण प्रतिष्ठा(मोकमपुरा),श्री आईमाता प्राण प्रतिष्ठा (होसुर, तमिलनाडू) और सीरवी समाज भवन ओपनिंग (सूरत), में आपने शानदार सेवाएं प्रदान की।*

*2023 आने वाले महीनों में श्री आईमाता प्राण प्रतिष्ठा (जीजीपाल मंदिर बिलाड़ा), श्री चामुंडा माताजी प्राण प्रतिष्ठा (दौलपुरा), और आईमाता प्राण प्रतिष्ठा (गुडालास), फिक्स हो चुके है।*
आपका कहना है कि चाहे राजनीतिक मंच हो, सामाजिक मंच हो, या सांस्कृतिक मंच हो, ऐसे मंचों पर आकर एंकर के रूप में एंकरिंग करनी की क्षमता व मोटिवेट कर सकू, धार्मिक मंच पर भक्तों में भक्ति का जोश भर सकू, यही मेरा सपना है।समाज मे सांस्कृतिक विषयों में भी होनहार प्रतिभाओं के लिए भी आप बहुत कुछ करना चाहते हैं।
बहुमुखी प्रतिभा श्री प्रेमजी काग को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।। माँ जगत जननी आशीर्वाद से आप खूब आगे बढ़ते रहे।आप पर समाज को गर्व है।जय श्री आईजी।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु।