सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आज स्थानीय श्री जगदम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा में श्री आईजी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संगठन कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया कि आज निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में अध्ययनरत 100 से अधिक विद्यार्थियों को
Posted By : सीरवी गोविन्द सिंह पंवार 18 Dec 2022, 10:41:49

##सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आज स्थानीय श्री जगदम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा में श्री आईजी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संगठन कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया कि आज निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में अध्ययनरत 100 से अधिक विद्यार्थियों को भामाशाह ओमप्रकाश, प्रेमप्रकाश चोयल पुत्र स्व. श्री मोहन लाल चोयल द्वारा अपनी तरफ से बैग वितरित किये गए, कार्यक्रम में समाज के अनेक समाजसेवी , भामाशाह बन्धुओ ने भाग लिया, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात माँ शारदा ओर श्री आईमाताजी के चरणों मे दीप प्रज्ज्वलन द्वारा की गई, ततपश्चात सम्मानित मंच का मार्ल्यापण द्वारा स्वागत किया गया, कोचिंग यूनिट प्रभारी चंद्रसिंह राठौड़ ने कोचिंग क्लासेज की पिछले 100 दिनों की रूपरेखा ओर अपने अनुभवों का प्रस्तुतीकरण मंच के समक्ष रखा! उपाध्यक्ष चिमनसिंह बर्फा ने बताया कि इस दौरान कोचिंग प्रोजेक्ट को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया , सचिव जगदीश बर्फा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन युवा प्रवक्ता मनीष मुलेवा ने किया, कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी कोचिंग के अपने अनुभवो को साझा किया, समाज के मौजिज शिक्षाविद्धो ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया, उन्होंने बताया कि कोचिंग यूनिट ने निःशुल्क कोचिंग सेवा को अगले शैक्षणिक सत्र तक जारी रखने की घोषणा की, कार्यक्रम के अंत मे शिक्षा सचिव भुण्डाराम काग ने उपस्थित विद्यार्थियों , समाजसेवी बन्धुओ का आभार प्रकट किया! इस अवसर पर
नगरपालिका अध्यक्ष
रूपसिंह परिहार, पूर्व अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्षा दुर्गा देवी राठौड़, बिलाड़ा दुग्ध डेयरी अध्यक्ष धन्नाराम हाम्बड़, समाजसेवी गोपाराम काग, भामाशाह नारायण लाल चांदावत, नारायण लाल बर्फा, आनन्द राम राठौड़, शिक्षाविद्ध मोहनलाल आगलेचा, भीयाराम बर्फा, पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष देवीसिंह भींवराज, किसान नेता शैतान सिंह राठौड़, हनुमान राम हाम्बड़, पूर्व कृषि व्यापार संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, गोविंद बर्फा, भवर लाल बर्फा, जोधाराम बर्फा, उपाध्यक्ष शंकर लाल बर्फा, सुरेंद्र सिंह काग, गोविन्द सिंह पंवार, माधव सिंह राठौड़, रोहिताष चौधरी, महेंद्र पालावत, माधुसिंह लालावत, वीरेंद्र भींवराज, ओमप्रकाश राठौड़, शेषाराम राठौड़, प्रमोद राठौड़, चैनाराम पालावत, प्रेमसिंह बर्फा, राजेन्द्र राठौड़,माधु सिंह सेपटा, गोपाल राठौड़, माधव सिंह मुलेवा, रमेश परिहार, दलपत राठौड़,किशोर हाम्बड़, अशोक काग सहित समस्त ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे!