सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज के गौरव, राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व प्रधान जैतारण, पूर्व सरपंच बिरोल, पूर्व अध्यक्ष प.समिति जैतारण, कुशल मंच संचालक,और समाज सेवी श्री मल्लाराम जी आज हमारे बीच नही रहे...
Posted By : 10 Dec 2022, रिपोर्टिंग:-गगनदीप सिंह हाम्बड़

#श्री आईजी प्रकाश न्यूज़
बीती रात को अचानक सीने में दर्द हुआ था,जहां जैतारण रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था , जहां डॉक्टरों ने मृत घौषित कर दिया, बताया कि ह्र्दयगति रुकने से आपका देहांत हो गया है , आज सुबह 5 बजे आपने आखरी सांस ली , अचानक दुःखद घटना से क्षेत्र वाशियों में शोक की लहर दौड़ गयी, हर कोई आपकी मौत से स्तब्ध है ,कल शाम तक मल्लाराम जी एक दम स्वस्थ थे, आप हमेशा की तरह सामाजिक सरोकार निभा रहे थे , आप हमेशा समाज सेवा में आगे रहते थे, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, खासकर युवाओं की पहली पसंद थे , वो चाहते थे कि समाज का हर युवा आगे आये और समाज का नेतृत्व करें, ताकि समाज प्रगति और अग्रसर होता रहे, कड़े समाज हित में बड़े कड़े फैसले लेने में कभी नही डगमगाए बल्कि सबसे आगे रहते थे, समाज हित में आपने अपना पूरा जीवन न्यौसवर कर दिया था और आज हम्हे अकेले यूं छोड़कर चिरनिंद्रा में सो गए , ऐसी विदारक दुःखद घटना पर समाज के गुनाराम जी सीरवी पूर्व जिला प्रमुख पाली, श्री हनवंत राम जी बर्फा.अध्यक्ष परगना समिति जैतारण, रामलाल जी सिंदड़ा कोटवाल जैतारण, होमाराम जी कोषाध्यक्ष जैतारण, बाबूलाल जी बर्फा अध्यक्ष नवयुवक मंडल जैतारण, तेजाराम जी पंवार, माधोसिंह हाम्बड़ देवरिया, जय प्रकाश जी हाम्बड़ देवरिया पूर्व सविव मडि पाक्कम बढेर चेन्नई व वार्ड पंच देवरिया, धर्माराम जी पंवार उपाध्यक्ष गरनिया किसान मोर्चा भाजपा, पुनाराम जी कोटवाल देवरिया बढेर, हीराराम जी बर्फा जम्मेदारी बढेर देवरिया बढेर आदि प्रभुत्व जनो ने आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवम असरूपित श्रद्धांजलि अर्पित की, श्री आईजी प्रकाश पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि सहित नमन करते हुए प्रभु से पुण्य आत्मा को प्रभु चरण में जगह दे एवम शांति मिले कामना करता है।