सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*आदरणीय श्री ओमप्रकाशजी मुळेवा का पुलिस अधीक्षक कार्यालय (जिला पाली) में पदस्थापित
Posted By : 03 Sep 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर।

पिपलिया कलां/रायपुर/पाली

*आदरणीय श्री ओमप्रकाशजी मुळेवा का पुलिस अधीक्षक कार्यालय (जिला पाली) में पदस्थापित।*

संक्षिप्त परिचयः-
------------------------------
*श्री ओमप्रकाशजी पुत्र श्री हिमताराम जी मुलेवा*
*\"मुख्य आरक्षक\" (कम्प्युटर ऑपरेटर)*
कार्यालय- पुलिस अधीक्षक जिला पाली।
मूल निवासी- बेरा केसर बाग, गांव- पिपलिया कलां, तहसील- रायपुर, जिला पाली।

श्रीमान ओमप्रकाशजी मुळेवा वर्ष 1995 में जिला जयपुर शहर में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए, तथा वर्ष 2001 में जयपुर शहर से जिला पाली में स्थानान्तरण होने के बाद आप ‘‘ पुलिस अधीक्षक कार्यालय‘‘ जिला पाली मे कम्प्युटर शाखा, साईबर सैल, कार्य प्रणाली शाखा, मोबाईल यूनिट सैल मे आप पिछले 28 वर्षो से कार्यरत है। आप पाली जिले में पदस्थापन के दौरान साईबर तकनिक के साथ साथ ‘‘जिला विशेष टीम‘‘ के तकनीकी सदस्य के रुप में सेवायें दी। आपने इस पद पर रहते हुए जिला पाली मे विभिन्न घटित घटनाओं में गंभीर अपराधो मे लिप्त गंभीर प्रवृति के अपराधियों के मोबाईल नम्बरों द्वारा ट्रेस कर संदिग्ध मोबाईल नम्बरों का विश्लेषण कर अपराधियों के मुमेन्ट मेप तैयार कर उन्हे गिरफ्तार करवाकर कई बड़ी घटनाओं का पर्दाफास करवाने मे अहम विशेष सराहनीय कार्य किया है। इस कार्योपरान्त आपको पुलिस विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर 100 प्रशंसा पत्र मय ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्ष 2015 में श्री अनिल टांक, जिला पुलिस अधीक्षक, पाली द्वारा पाली शहर में जगन्य सोनी हत्याकाण्ड प्रकरण का पर्दाफाश करवाने पर द्वारा सम्मानित गया। इसके अतिरिक्त आपको श्रीमान उमेश मिश्रा, अति. महानिदेशक पुलिस, राज. जयपुर द्वारा वर्ष 2016 में उत्कृष्ट कार्य से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा श्रीमान हवासिंह घुमरियां, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा वर्ष 2017 में उत्कृष्ट सेवा व दो महत्वपूर्ण प्रकरणों का पर्दाफाश करवाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं वर्ष 2018 में जिले में विभिन्न प्रकरणों में डकैती, लूट, नकबजनी के अनसुलझे प्रकरणों का खुलासा करवाने पर आपको श्रीमान ओ.पी. गल्होत्रा, पुलिस, राज. पुलिस महानिदेशक पुलिस, राज. जयपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से वर्ष 2018 मे श्रीमान ओ.पी. गल्होत्रा, पुलिस, राज. पुलिस महानिदेशक पुलिस, राज. जयपुर, श्री एन.आर.के. रेड्डी, अति. महानिदेशक पुलिस, राज. जयपुर, श्रीमान हवासिंह घुमरियां, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर, श्री दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली द्वारा उत्कृष्ट कार्यकुशलता का परिचय देने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजस्थान पुलिस दिवस पर वर्ष 2019 में ‘‘ पुलिस दिवस 2019 सम्मान‘‘ आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आदरणीय श्री ओमप्रकाश जी मुळेवा को राजस्थान राज्य सरकार की अनुशंषा एवं पुलिस महानिदेशक, राज. जयपुर के निर्देशानुसार स्क्रनिंग पद्धति द्वारा वर्ष 2022 में आरक्षक से मुख्य आरक्षक के पद पर पदौन्नति दी गई।
28 वर्ष की बेदाग, कर्तव्यानिष्ठा व उत्कृष्ट सेवा करते हुए पुलिस विभाग द्वारा आपको वर्ष 2010 में उतम सेवा चिन्ह, वर्ष 2015 में अति उतम सेवा चिन्ह तथा वर्ष 2022 में सर्वोतम सेवा चिन्ह प्रदान किये गये।

उपरोक्त उत्कृष्ट तकनीकी कार्यकुशलता हेतु आपको विभिन्न राजकीय अवसर नगर परिषद, पाली में ‘‘जज्बे को सलाम‘‘ जैसे आयोजन में प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया व विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में आपको समय-समय पर प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया। दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित ‘‘ दी पुलिस पोस्ट‘‘ जैसे कार्यक्रमों में आदरणीय श्री ओमप्रकाश जी मुळेवा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अतः उत्कृष्ठ राजकीय कर्तव्य डयूटी के अलावा सीरवी समाज के विभिन्न कार्यो का बखूबी से तन मन से सहयोग किया। एवं समाज जनहित के लिए भी आप सदैव सेवा में तत्पर रहे। आप प्रसासनिक सेवा में रहते हुए समाज के किसी सामाजिक बन्धुओ को कोई भी तकलीफ हुई जरूर आपने अच्छे से गाइडेंस ओर समस्याओं का हल करने का प्रयास किया।
आप अपने लक्ष्य मे सदैव विजयी रहे एवम सामाजिक जनहित के लिए आपका आशीर्वाद सदा बना रहे।
आपकी अनेकों गौरवशाली, गौरवमयी उपलब्धियो पर समाज को गर्व व नाज है। आपको चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सा।।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर। जय श्री आईजी।।संपर्क नम्बर 9460018436