सीरवी समाज - मुख्य समाचार
मंजू सीरवी महाराष्ट्र सीरवी महासभा महिला मंडल की निर्विरोध महासचिव मनोनीत।
Posted By : 12 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*मंजू सीरवी महाराष्ट्र सीरवी महासभा महिला मंडल की निर्विरोध महासचिव मनोनीत।*
महाराष्ट्र/🙏🪴
अखिल भारतीय सीरवी समाज महिला मंडल महासभा महाराष्ट्र प्रान्त के महासचिव पद पर श्री मंजूजी सीरवी धर्मपत्नी हेमाराम सीरवी पनवेल करजाडे (मरुधर में देवली पाबूजी ) निर्विरोध चुने जाने पर समस्त क्षत्रिय सीरवी समाज/चेते बंदे पत्रिका/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम/सीरवी मरुधर समाज की और से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।
मंजू सीरवी ने कहा की समाज ने मुझ पर भरोसा जताया है मे उस में निस्वार्थ भाव से खरी उतरूंगी। मंजू सीरवी बहुत सालों से बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं में सेवा दे रही हैं उन्होंने कहा कि एक महिला परिवार,समाज और देश की सशक्तिकरण नारी होती हैं एक नारी के बिना समाज का विकास होना असंभव है समाज के विकास में जितनी जरूरत पुरुष की होती है उतनी एक महीला की होती है
महिलायें समाज के विकास एवं तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उनके बिना विकसित तथा समृद्ध समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अगर आप एक आदमी को शिक्षित कर रहे है तो आप सिर्फ एक आदमी को शिक्षित कर रहे है पर अगर आप एक महिला को शिक्षित कर रहे है तो आप आने वाली पूरी पीढ़ी को शिक्षित कर रहे है’। समाज के विकास के लिए यह बेहद जरुरी है की लड़कियों को शिक्षा में किसी तरह की कमी न आने दे क्योंकि उन्हें ही आने वाले समय में लड़कों के साथ समाज को एक नई दिशा देनी है। अगर कोई महिला सही शिक्षा हासिल करती है तो वह अपने साथ साथ पूरे समाज को बदलने की ताकत रखती है।
प्रस्तुति/वीरम सीरवी महाराष्ट्र।