सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा डॉक्टर प्रदीप सीरवी MBBS
Posted By : 16 Jun 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर

*मूलनिवासी/पाली/:-तहसील रायपुर, बेरा करडी,गांव लीलाम्बा।*
समाज का गौरव।
*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा डॉक्टर प्रदीप सीरवी MBBS*
डॉक्टर प्रदीप सीरवीं ने MBBS का कोर्स मई इन्टर्नशिप के मई 2022 में डॉ. एस. एन.मेडिकल कॉलेज जोधपुर राजस्थान से पूर्ण कर 14 जून 2022 को प्रक्टिस लाइसेंस प्राप्त किया।डॉक्टर प्रदीप का जन्म 7 नवंबर 1996 को बेरा कुर्डी ,गांव लीलाम्बा में चोयल परिवार में हुआ। माता का नाम श्रीमती सुंदरी देवी,वे एक कुशल गृहणी है।पिता श्रीमान मांगीलाल जी चोयल वर्तमान में उपप्रधानाचार्य के पद पर जिला शिक्षा विभाग एवम प्रशिक्षण संस्थान ,बगड़ी नगर में कार्यरत हैं।डॉक्टर प्रदीप चोयल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 8 तक रा.उ.प्रा.वि सादों की प्याऊ,कुशालपुरा में हुई। माध्यमिक शिक्षा श्री आईजी शिक्षण संस्थान, सोजत रोड़ मे हुई, तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा 2013 में जीव विज्ञान विषय के साथ 83.60% अंक प्राप्त किये।उसके बाद एलन कोचिंग संस्थान, कोटा में कोचिंग कर तीसरे प्रयास में NEET UG में ऑल इंडिया 630वीं रेंक तथा एम्स प्रवेश परीक्षा में 529 वीं रेंक हासिल की । NEET UG के आधार पर डॉ.एस.एन.मेडिकल कॉलेज, जोधपुर में प्रवेश लेकर MBBS का कोर्स पूर्ण किया।वर्तमान NEET PG के लिए तैयारी कर रहे हैं, तथा प्रावेटव प्रक्टिस भी कर रहे हैं।डॉ., प्रदीप चोयल के बड़े भाई सोमेंद्र सीरवीं है जिनकी योग्यता भी बीकॉम, बीसीए है तथा वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसालिया में कम्प्यूटर ऑपरेटर है।इनकी भाभी भी श्रीमती हंसा बी ए व BSTC है, तथा LIC एजेंट है। डॉक्टर प्रदीप चोयल पढ़ाई के साथ साथ खेलों में रुचि रखते हैं तथा अध्ययन के दौरान क्रिकेट व फुटबॉल खेल में जीत हासिल कर ट्रॉफी हासिल की।
इस उपलब्धि पर डॉक्टर प्रदीप चोयल व परिवार को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवीं समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवीं किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवीं समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु।