
*श्री सुनीलजी सोलंकी का भव्य स्वागत कोयम्बटूर आगमन पर*
कोयम्बटूर/
समाज गौरव,समाज रत्न (आई ए एस) I.A.S. चयनित (गुजरात केन्डर) आदरणीय श्रीमान सुनील जी सोलंकी सीरवी आगेवा का कोयम्बटूर आगमन हुआ, आपके कोयम्बटूर आगमन पर समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आपका माला और साफा पहनाकर समाज के वरिष्ठ बंधुओं द्वारा उनका स्वागत किया गया, आपके आगमन पर समाज बंधुओं को बहुत खुशी हुई आपसे बहुत स्नेह और प्रेम भाव मिला।
स्वागत के बाद आपने उद्बोधन दिया, उद्बोधन में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताई,अपने उद्बोधन में कहा है कि हमारे दक्षिण भारत मे रह रहे प्रवासी समाज में बहुत से विद्यार्थी ग्रेजुएशन कर लेते हैं लेकिन नौकरी के लिए वह आगे अप्लाई नहीं करते, साउथ के विद्यार्थियों के बहुत अच्छे मार्क भी आते हैं लेकिन उनको व्यवसाय मैं बैठा देते हैं,व उनके परिवार की स्थिति भी बहुत अच्छी होती है, साउथ में बच्चे बहुत अच्छे से पढ़ते भी हैं, तो उनको सरकारी या प्रशासनिक नौकरी में भी जाना चाहिए, लेकिन ज्यादातर उनके अभिभावक ध्यान देते नहीं है, सिर्फ ग्रेजुएशन करवा कर छोड़ देते हैं और उनको अपने निजी व्यवसाय पर बेठा देते हैं l
वहां पर कुछ बच्चों से मिले भी है जिनमे समाज की होनहार प्रतिभा सुश्री सुष्मिता पंवार सुपुत्री श्री दुर्गाराम पंवार जो दो बार राज्य स्तरीय कि मेरिट हैं, खो-खो खेल की चैंपियन व, तमिलनाडु अंडर 14 कुश्ती में कांस्य पदक विजेता है, इस प्रतिभा से प्रसन्न होकर, प्रतिभा को बहुत मोटिवेशनल किया, करीब 2 से ढाई घंटा उस प्रतिभा को समय दिया, और दूसरे प्रतिभाओं को भी उन्होंने अच्छा संदेश दिया उनके वीडियो भी उपलब्ध है। आपने इसी विषय पर जोर दिया जो भी साथ में विद्यार्थी पढ़ते हैं उनको पढ़ाई जारी रख कर के आगे की तैयारी करनी चाहिए,जैसे आपने खेल में दिखाया और आगे आकर वह भी प्रशासनिक सेवा में जरूर फॉर्म भरना चाहिए ।आदरणीय श्री सुनीलजी का भव्य स्वागत कोयम्बटूर एरिया के गंवडमपालयम में श्री पारसजी के घर पर कार्यक्रम रखा वह स्वागत की कड़ी में उपस्थित श्री सीरवी समाज के पूर्व गणमान्य पदाधिकारी श्री भंवरलाल सोलंकी,जोराराम जी,गेनाराम जी,बींजाराम जी,दुर्गारामजी ,शिवलाल जी,पारस जी,चंपालाल जी,ड्वरारामजी,राकेश,गणेश ओर भी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा साल,माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम के बाद चेत बंदे पत्रिका के सह संपादक, पूर्व राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष के घर आए वह करीब 2 घँटे से अधिक समय रुके , सुनीलजी जी व दुर्गाराम जी पंवार के बीच वर्तमान समय में समाज हित पर चर्चा हुई और बाद में बिटियाँ सुष्मिता पंवार से प्रभावित होकर उनके साथ लंबी चर्चा की।।इस तरह कोयम्बटूर में सुनीलजी का आगमन पर कार्यक्रम रहा।।
प्रस्तुति/दिनेश सोलंकी