सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं
Posted By : 15 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

मध्यप्रदेश/
*आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।*
*अपना रक्तदान कर जीवनदान का महान कार्य निभाया है।*
15 अप्रैल आज मरीज मध्यप्रदेश के जिला सागर तहसील बडा तहसील से मरीज. श्रीमती सरीता जैन जो मध्यप्रदेश निवासी हैं।
इनकी उम्र 45 साल व ब्लड ग्रुप 0पॉजिटिव है।
इनका हार्ट आपरेशन के दौरान रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी, इसकी सुचना गोपुत्र प्रकाश सीरवी को मिली, गोपुत्र प्रकाश सीरवी ने पुरी जानकारी प्राप्त की,श्रीमती सरीता जैन को हार्ट ऑपरेशन करने के दौरान 4 यूनिट की सख्त जरूरत थी, तब गौपुत्र प्रकाश सीरवी ने ब्लड डोनेटर से फोन से संपर्क कर पूरे 4 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करवा दी। मरीज के परिवार वालो ने गौपुत्र प्रकाश सीरवी का हार्दिक आभार प्रकट जताया।
इनके जज्बे को हमारी रक्तदान समूह रक्तदान माहदान गोभक्त संगठन को सलाम करती है।।
हमारी युवा पीढ़ी से भी यही अनुरोध है कि वह भी आगे आए।।जैसे आज माधुरामजी/ प्रेम प्रकाशजी /रवि भाई ने अपना रक्तदान कर अहम भूमिका निभाई श्रीमती सरीता जैन के लिए।आप सभी भी ऐसी विकट परिस्थितियों में ऐसी सूचनाएं मिलते ही अपना रक्तदान करें व लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाए।
*जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके।*
*आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।*
ये जानकारी गौपुत्र प्रकाश सीरवी ने दी।।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।