सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*श्री रामनारायण जी काग का अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) के पद पर पदोन्नति होने पर हार्दिक बधाई।
Posted By : 15 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*जयपुर/*
*समाज का गौरव*

*श्री रामनारायण जी काग का अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) के पद पर पदोन्नति होने पर हार्दिक बधाई।

श्री रामनारायण जी काग सुपुत्र स्वर्गीय श्री पेमाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव बासनी दधवाडीयान,तहसील रायपुर पाली।
हाल निवास स्थान/17-A श्रीनाथ आवासीय योजना, जोधपुर (राज.) मो.9414525069

श्री रामनारायण जी काग सीरवी साहब का संक्षिप्त परिचय। सरकारी महकमों में सन 1993 से 2022 तक का सफर इस प्रकार रहा ।

श्री रामनारायण जी काग का अप्रैल 2022 महीने में अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति हुई है

(1) श्री रामनारायण जी काग ने (सन 1993 ) में सिविल में डिग्री( B.E) पूरी की।
(2) सन 1993 में ही आपका केम्पस इंटरव्यू से बिरला कम्पनी पोरबंदर गुजरात में प्लेसमेंट।
(3 )सन 1995 में आपका माही सीमेंट बांसवाड़ा में प्लेसमेंट।
(4) सन 1995 जून में नगर विकास न्यास (U.I.T) कोटा में कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयन।
( 5 )सन 1996 में आपका (P.W.D)में कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयन।
( 6 )सन 1998 में आपका (Water Resources Department) जल संसाधन में सहायक अभियंता(A.En)के पद पर RPSC से चयन।
( 7 )सन 2006-07 में रायपुर-लूणी बांध की ऊंचाई कम करने में शानदार रुचि दिखाई ।।
(8) सन 2013-14 में पदोन्नति सहायक अभियन्ता से अधिशाषी अभियंता इस प्रकार शानदार सफर के लिए बहुत बहुत बधाई/
श्री रामनारायण जी काग सीरवी साहब का पदोन्नति होने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार वह अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।। आप पर हमें गर्व है।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।