सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा* *समाज सेवा, सौम्य स्वभाव, हँसमुख,मिलनसार, धर्म और अध्यात्म से जुड़ी प्रतिभा सुश्री ऋतु लचेटा (सीरवी
Posted By : 09 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

मध्यप्रदेश/
*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा*
*समाज सेवा, सौम्य स्वभाव, हँसमुख,मिलनसार, धर्म और अध्यात्म से जुड़ी प्रतिभा सुश्री ऋतु लचेटा (सीरवी)*
किसी ने क्या खूब कहा है-

\" जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\"
इसी जज्बे और आत्मविश्वास ,संघर्ष ,कड़ी मेहनत से भरी हुई बहुमुखी प्रतिभा की धनी है प्रतिभा सुश्री ऋतु सीरवी । सरल स्वभाव और अपनी ओजस्वी वाणी से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली *सुश्री ऋतु लचेटा का जन्म खरगोन जिले में तहसील बड़वाह, पोस्ट बागोद, गांव रमठान में दिनांक 05-06-1993 को श्री मान मोहनलालजी माता श्रीमती उमा देवी के घर में हुआ।* प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट स्कूल रमठान से हुई।
*तत्पश्चात आपने BSC (बायो)व MSC (बोटोनी) कम्प्यूटर PGDCA साथ ही कोचिंग -PSC ,SI कम्पलीटेड की शिक्षा DAVV कॉलेज इंदौर मध्यप्रदेश की।*
घर मे पिता श्री किसान है साथ ही इनके दो बहने व एक भाई भी है,बड़ी बहन
1/अर्पिता लचेटा ने शिक्षा के क्षेत्र में B.A,( M.A डबल- हिंदी एंड इकोनॉमिक्स) बेसिक कम्प्यूटर , बी.एड सामविदा वर्ग 2 कॉलिफाइड।
2/इनसे छोटी बहन सुनीता लचेटा ने शिक्षा में B.A, M.A बीएड,कम्प्यूटर PGDCA,सामविदा वर्ग 2 कोचिंग कम्पलीटेड।
3/भाई रवी लचेटा ने शिक्षा में 12th बायो,CMLT pathologist, BA, PGDCA computer है। सभी भाई व बहने ग्रेजुएट है साथ ही ऋतु की भाभी श्रीमती संगीता ने शिक्षा में B.SC.बायो,M.SC बोटोनि, बेसिक कम्प्यूटर, बी.एड सामविदा वर्ग 2 कॉलिफाइड है।

मातापिता का सपना रहा कि हमारी बिटियाँ सुश्री ऋतु राष्ट्र सेवा करे,लेकिन परिवार में चार बच्चों को शिक्षा व उनकी देखरेख करना मुश्किल था,तो मातापिता के लिए खेती के अलावा ओर कोई साधन नही थे इससे पिता श्री को बहुत ही कठिनाईयो का सामना करना पड़ा,क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति उस समय बहुत कमजोर थी, पिता श्री हम सभी भाई बहनों को पढ़ाने में असमर्थ थे,इसलिए सुश्री ऋतु ने 18 वर्ष की आयु में ही शिक्षा के साथ साथ जॉब करना ऊँचीत समझा,ताकि में अपने परिवार की मदद कर सकू।जॉब के साथ साथ ऋतु ने पढाई पूरी की,साथ ही भाई बहनों का भी पूरा ख्याल रखते हुए उनको पढ़ाया,सुश्री ऋतु को बचपन से ही दूसरों की ,गांव वालों की मदद करना अच्छा लगता साथ ही दोस्तों की भी। ऋतु बचपन से इनकी आदत रही न्रत्य करना,गाने गाना, राष्ट्र सेवा के प्रति भाव हमेशा रहे। सुश्री ऋतु का चयन मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में 30 मई 2013 को हुआ व मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में सरकारी नोकरी लगने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में एक अच्छी साफ छवि बनाई,वह पिछले 9 सालों से पुलिस सेवा में अपनी ईमानदारी से कार्यरत है,पिछले दो सालों से चल रही वैश्विक कोरोना महामारी चलते लोगों की सेवा वह साथ मे महिलाओं को भी उत्त्पीडऩ, दहेज जैसी अन्य विषयों पर जागरूक किया,
ऋतु का सपना है कि में एक दिन बड़ी अधिकारी बनू जिसके लिए सुश्री ऋतु रातदिन कड़ी मेहनत कर रही है।सुश्री ऋतु ने कहा कि मेरी कामयाबी व सफल बनाने में मातापिता का आशीर्वाद रहा पूरा व श्रेय उनको ही जाता हैं।हर समय साथ ओर सहयोग मिला।

\"कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
अभी तो जिन्दगी का सार बाकी है।
यहाँ से चले नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था, अभी तो पुरी किताब बाकी है।\"

सुश्री ऋतु लचेटा कहती है कि आज भी हमारे समाज मे होनहार प्रतिभाओ की कमी नही है चाहे हमारे भाई हो या बहने जो आज भी हमारे मातापिता राष्ट्र सेवा के लिए आगे भेजने में सहयोग कम ही कर रहे है यदि उन बहनों को भेजेंगे तो हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी,वह राष्ट्र सेवा जरूर करेगी।हर कोई व्यक्ति सेवा नही कर सकता। लेकिन हमारे बहनों का हौसला अफजाई करेंगे तो जरूर उनको यह सौभाग्य मिलेगा। व हमारे समाज में एक अच्छा सन्देश जायेगा।सुश्री ऋतु सीरवी का सपना है कि समाज की जितनी भी प्रतिभाए है जो राष्ट्र सेवा के लिए उनके मन मे भाव है जरूर आगे आए चाहे,पुलिस विभाग हो,चाहे आर्मी,चाहे नॉ सेना आदि में मातापिता जरूर ध्यान देवे वह हमारी जैसी बहनों को राष्टवसेवा के लिए समर्पित करें ।

होनहार प्रतिभा सुश्री ऋतु लचेटा सीरवी को चेतबंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।आप पर पूरी समाज को गर्व है बिटियाँ राणी।
प्रस्तुति:-दुर्गाराम पंवार सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु