सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*राजस्थान पुलिस दिवस पर समाज की होनहार प्रतिभा दक्षित बर्फा को पुलिस कमिश्नर ऑफ जोधपुर के द्वारा सम्मानित किया गया
Posted By : 19 Apr 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर

*राजस्थान पुलिस दिवस पर समाज की होनहार प्रतिभा दक्षित बर्फा को पुलिस कमिश्नर ऑफ जोधपुर के द्वारा सम्मानित किया गया*
राजस्थान/
जोधपुर:-राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2022 के उपलक्ष्य में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा दक्षित बर्फा सुपुत्र श्रीमती रेखा जी (एडवोकेट) श्री प्रेमसिंह जी सीरवी मूलनिवासी/बिलाड़ा को राजस्थान राज्य स्तरीय 2021 में हुए वुशु खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षित बर्फा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक विजेता होने पर राजस्थान पुलिस दिवस पर पुलिस कमिश्नर ऑफ जोधपुर द्वारा मूमटोज व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। हमारे लिए गर्व की बात है। बेटे दक्षित बर्फा ने समाज व परिवार का नाम रोशन किया।
दक्षित बर्फा को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।