*होनहार प्रतिभा श्री दौलत काग को अध्यापक लेवल-2 अंग्रेजी विषय में चयन जिला राजसमंद में नियुक्ति मिली

*समाज का गौरव*
*होनहार प्रतिभा श्री दौलत काग को अध्यापक लेवल-2 अंग्रेजी विषय में चयन जिला राजसमंद में नियुक्ति मिली*
श्री दौलत सीरवी (काग) पुत्र श्री जीवारामजी मूलनिवासी गांव पिलोवनी तह. रानी जिला पाली (राजस्थान) का
अध्यापक लेवल-2 अंग्रेजी विषय में चयन जिला राजसमंद में नियुक्ति मिली।
पिलोवनी सीरवी समाज में प्रथम सीरवी राजकीय सेवा में जाना गौरव की बात है।
माताजी पिताजी नही है और दादाजी और दादीजी के सानिध्य में शिक्षा पूरी की। और पिलोवनी सीरवी समाज का मिथक तोड़ा ।
पिलोवनी सीरवी समाज अपने बच्चो को बाहर मुंबई, पूना भेजते थे की अपने बच्चो के नौकरी नही लगती। उनके लिए में पथ प्रदर्शक बना। अब समाज के लोग सोचने लगे की पढ़ाने से नौकरी लग सकती है।
श्री दौलत काग अनेक प्रतियोगिता परीक्षाओं में असफल हुआ परंतु धैर्य और हिम्मत नही हारी और अपने दोस्तों से ऋण लेकर और मजदूरी कर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पढ़ाई जारी रखी और इतिहास में एम. ए., बी. एड., बी.ए. व कंप्यूटर में पोस्ट डिप्लोमा तक की पढ़ाई पूरी की।
इस उपलब्धि पर श्री दौलत काग ने सीरवी समाज को गौरवांवित किया। खुशी का पल है।
आपको चेत बन्दे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार/व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।