*कोयम्बटूर/ श्री सीरवी समाज संस्था कोयम्बटूर के महासचिव श्री बाबूलाल जी मुळेवा ने चेन्नई में हो रही श्री आईजी कप 1 अप्रैल को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कोयम्बटूर क्रिकेट टीम के लिए बने स्पॉन्सर

*कोयम्बटूर/ श्री सीरवी समाज संस्था कोयम्बटूर के महासचिव श्री बाबूलाल जी मुळेवा ने चेन्नई में हो रही श्री आईजी कप 1 अप्रैल को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कोयम्बटूर क्रिकेट टीम के लिए बने स्पॉन्सर।*
30 अप्रैल 2022 बुधवार को कोयम्बटूर सीरवी समाज संस्थान के महासचिव श्री बाबूलाल जी मुळेवा ने कोयम्बटूर सीरवी समाज की क्रिकेट टीम के लिए स्पॉन्सर के रूप में टीम खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान की जिसका अमाउंट 6000/ रुपये, साथ मे कोयम्बटूर से चेन्नई आने जाने रेलगाड़ी के टिकट की व्यवस्था 11400/ रुपये,और चेन्नई में हो रही श्री आईजी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम के लिए कोयम्बटूर टीम की एन्ट्री फीस 5100 भी दी गई। जो कुल राशि 22500 रुपये बने।।
कोयम्बटूर सीरवी समाज के सभी सामाजी बन्दुओं की ओर से आदरणीय महासचिव श्री बाबूलाल जी मुळेवा प्रतिष्ठान/ श्री सरस्वती फाइनेंस/श्री सरस्वती सिल्क्स/ सुंदरापुरम मूलनिवासी कुशालपुरा को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।। आपने जो खेल को देखते हुए युवाओं को मौका वह स्पॉन्सर किया वास्तव में काबिले तारीफ है।पुनः हार्दिक आभार।।
महासचिव बाबूलाल जी मुळेवा ने कहा कि कोयम्बटूर में खेलों के मामलों में बहुत ही युवाओं में निखार आया है,आने वाले समय मे सभी युवाओं में खेल के प्रति जोश,जुनून, उमंग,हौशला अफजाई हो। संस्थान में खेलो को बढ़ावा देना हम सभी सामाजी बन्दुओं का कर्तव्य व दायित्व बनता है,ताकि खेलो से युवाओं में जान पहिचान,सम्पर्क,जुड़ाव हो।इससे युवाओं को नई ऊर्जा,आपसी तालमेल वह आपसी घनिष्ठता बनने जैसा माहौल पैदा होगा। जर्सी विमोचन के समय संस्थान के अध्यक्ष श्री अमराराम जी बर्फा,खेल प्रमुख उम्मेदरामजी बर्फा,श्री कानाराम जी काग वह चेत बन्दे पत्रिका के सह सम्पादक,व्यवस्थापक दुर्गाराम पंवार,टीम खिलाड़ी प्रकाश मौजूद रहे।अध्यक्ष श्री अमराराम जी बर्फा ने महासचिव श्री बाबूलाल जी मुळेवा को क्रिकेट टीम स्पॉन्सर बनने और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट जताया कि भविष्य में भी आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा। पुनः महासचिव श्रीमान बाबूलाल जी मुळेवा का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।। आगे भी आप खेलों में सहयोग प्रदान करते रहे।। जय श्री आईजी।।