*श्री राजाराम जी गहलोत ने सीरवी समाज की होनहार/गौरव पांच प्रतिभाओ को खेल,शिक्षा के क्षेत्र में 51000/- रुपये की राशि पारितोषिक के रूप में सप्रेम भेंट की।*

*माध्यम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति*
*श्री राजाराम जी गहलोत ने सीरवी समाज की होनहार/गौरव पांच प्रतिभाओ को खेल,शिक्षा के क्षेत्र में 51000/- रुपये की राशि पारितोषिक के रूप में सप्रेम भेंट की।*
तारीख - 07/03/2022
कोयम्बटूर/
सीरवी समाज के दानवीर भामाशाह व भजनों के कलाकार ओर गौपुत्र *श्री राजाराम जी गहलोत सुपुत्र श्री पुखाराम जी सीरवी मूलनिवासी बासना* तहसील सोजत सिटी पाली।
वर्तमान/प्रतिष्ठान- *माताजी बीडिंग, ग्लास एंड हार्डवेयर* कोयम्बटूर सिटी तमिलनाडु।
श्री राजाराम जी गहलोत सदैव समाज जनहित व गौमाता ओर जीव जंतुओं के लिए एक दानवीर के रूप में सदैव सेवाभावी रहते आए है,जब भी हम इनके पास जाते है समाज के बच्चों के लिए चाहे,शिक्षा, खेल व अन्य विषयों में हमेशा बड़े दिल सहयोग करते है।इसके पहले भी बहुत सहयोग कर चुके है।श्री राजाराम जी गहलोत ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए समाज शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक विषयों पर ध्यान देकर समाज का विकास अति आवश्यक है,वह सभी सामाजी बंधुओं को आगे आने की जरूरत है ताकि उन प्रतिभाओ को हम सब मिलकर आगे बढ़ा सकते है। वो ही हमारा भविष्य है।
श्री राजाराम जी गहलोत ने पांच प्रतिभाओ को उनके सीधे बैंक खाते में राशि गूगल वे व बैंक में भुगतान की।
1/ सुश्री अजिता सीरवी चेन्नई 10 हजार रुपये/ खेल।।
2/दिलीप कुमार सीरवी ब्यावर 10 हजार/ शिक्षा।
3/ सुश्री रजनी बाला सीरवी पाली 15 हजार/खेल व शिक्षा
4/ सुश्री पूनम उदयपुर 10 हजार /शिक्षा
5/ सुश्री उषा 6 हजार / खेल
इस प्रकार सभी प्रतिभाओं को सीधे खाते में भुगतान किया गया।
ये सभी होनहार प्रतिभाएं खेल,व शिक्षा विषयों में होनहार है आने वाले समय मे समाज का नाम रोशन व हम सभी को गौरवांवित करेगी।
दानवीर भामाशाह श्री राजाराम जी गहलोत साहब को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति वह अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते है।आपने ये पारितोषिक स्प्रेमभेंट दी वास्तव में हम निःशब्द है।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।
पुनः धन्यवाद व आभार।।