सीरवी समाज - मुख्य समाचार
स्टेट ओपन में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने पर हर्षा सीरवी को किया सम्मानित
Posted By : 20 Feb 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*जोधपुर/लूणी गाँव :- सतलाना सीरवी समाज की गौरव*
स्टेट ओपन में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने पर हर्षा सीरवी को किया सम्मानित।
लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सतलाना की हर्षा सीरवी को राजस्थान स्टेट ओपन में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने पर स्थानीय स्तर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि किशनाराम सीरवी ने बताया कि हर्षा सीरवी निवासी माधोपुरा ने राजस्थान स्टेट ओपन 12कक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया जिसको लेकर आज स्थानीय छात्राओं ने हर्षा सीरवी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हर्षा सीरवी ने सतलाना सरपंच, गुरुजन सांवलराम देवासी, व अपने माता पिता का आभार प्रकट किया।
समारोह के दौरान सरपंच प्रतिनिधि किशनाराम सीरवी सुजारामजी पटेल हुक्मारामजी सीरवी SMC अध्यक्ष सतलाना भलारामजी पटेल कृष्णा खेड़ा आदि उपस्थित रहे।
बिटिया राणी सुश्री हर्षा सुपुत्री श्री हुकाराम जी सीरवी को इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार वह सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।