सीरवी समाज - मुख्य समाचार
राज्य स्तरीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संपन्न
Posted By : 20 Feb 2022, 14:18:18

राज्य स्तरीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संपन्न
श्री आईजी सीरवी समाज शिक्षा समिति कुशालपुरा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता (कबड्डी वॉलीबॉल सांस्कृतिक) का उद्घाटन समारोह आज श्री आईजी शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला देवी सरपंच कुशालपुरा अध्यक्ष टीकाराम सीरवी शिक्षाविद विशिष्ट अतिथि नारायण लाल जी सीरवी नाथूराम जी निर्णायक के रूप में चेनाराम जी हनुमान जी प्रेम सिंह जी मनोहर सिंह जी तथा कार्यक्रम का संचालन रतनाराम सीरवी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रायपुर में किया । प्रतियोगिता का परिचय विद्यालय संचालक मदन लाल सीरवी ने दिया। उद्घाटन मैच वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में सीरवी क्लब देवली कला आई माता बिलाड़ा के बीच संपन्न हुआ। इसमें आई माता क्लब बिलाड़ा विजय रहा ।
इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 22 फरवरी की 4:00 बजे किया जाएगा इसमें मुख्य अतिथि पी पी चौधरी सासंद पाली रहेंगे ।यह प्रतियोगिता 22 फरवरी तक जारी रहेगी 22 फरवरी को एक शाम आई माता के नाम ओम मुंडेल की तरफ से भजन संध्या करवाई जाएगी इसमें समाज सीरवी समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मिलित होंगे