सीरवी समाज - मुख्य समाचार

समाज की होनहार प्रतिभा नीतू बर्फा राजकोट गुजरात एम्म्स नर्सिंग ऑफीसर बनी।
Posted By : 04 Feb 2022, दुर्गाराम पंवार

बिलाड़ा/नीतू सुपुत्री श्री लादूराम जी बर्फा सीरवी गांव भावी का NORCET 2021, RANK 923 ,GOT AIIMS RAJKOT गुजरात नर्सिंग ऑफिसर बनने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार व सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बेटी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।माताजी की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहे।