सीरवी समाज - मुख्य समाचार
समाज की होनहार प्रतिभा ममता आगलेचा भोपाल एम्म्स की बनी नर्सिंग ऑफिसर
Posted By : 04 Feb 2022, दुर्गाराम पंवार

बिलाड़ा/ममता आगलेचा सुपुत्री स्व. श्री चन्द्रसिंहजी सीरवी बेरा आगलेचा का खारचिया गांव बिलाड़ा जोधपुर का NORCET 2021, RANK 2402, GOT AIIMS BHOPAL मध्यप्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर बनने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार व सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बेटी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।माताजी की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहे।