सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*सुमेरपुर पाली* *सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ ने आत्मरक्षा करने के लिए सात दिवसीय शिविर में छात्राओं को सिखाए गुर। भावना भायल व निर्मला बर्फा ने
Posted By : 29 Nov 2021 दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*सुमेरपुर पाली*
*सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ ने आत्मरक्षा करने के लिए सात दिवसीय शिविर में छात्राओं को सिखाए गुर। भावना भायल व निर्मला बर्फा ने।*
लायंस एवं लियो क्लब सुमेरपुर हिल्स परिवार व मानवाधिकार सुरक्षा संघटन के प्रयासों के द्वारा लक्ष्मी बाईं महिला विकास संस्थान के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में चल रहे सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मैं छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए ।। क्लब के चार्टर अध्यक्ष व मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष लायन पंकज राज मेवाड़ा ने बताया कि *छात्रों को कठिन परिस्थितियों मैं भी व मानसिक रूप से खुद को सुदृढ़ रखने और त्वरित निर्णय लेने की गतिविधियां सिखाई गई*। संस्थान के संस्थापिका लता राव वह उनके साथी *कमांडो, होनहार प्रतिभा व सीरवी समाज की राष्ट्रीय स्तरीय की एथलेटिक्स खिलाड़ी सुश्री भावना भायल सुपुत्री श्री शोभारामजी माता श्रीमती कमला देवी वह निर्मला बर्फा सुपुत्री श्री देवाराम जी माता श्रीमती कन्या देवी सीरवी मूलनिवासी ,वीरमपूरा ,गुड़ा पृथ्वीराज पाली द्वारा सभी छात्रोंओ को पूर्ण ऊर्जा के साथ योगा, माननीय संवेदनशील अंग प्वाइंटों की जानकारी दी गई, साथ ही सीन जेप ,किक,पंच टाइप अटैक ओर छात्रों को डिफेंस करना, आगे से वार पर रोकना और जवाबी हमला करना, व हाथों से ट्रिक करना सिखाया गया*।भावना सीरवी ने बताया कि हाल ही मारवाड़ जंक्शन में एक स्कूल छात्रा का लड़के द्वारा गला रेता गया इसलिए हम सभी बहनों को इस तरह के गुर सिखाए जाने चाहिए वह आगे आए सभी ओर जरूर अपने बचाव के लिए ऐसे सीखने जरूरी होगा।
दोनो बेटियों को चेतबंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार वह सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।। आप आगे भी ऐसा छात्रों ओ को व समाज की बहनों को भी बताएं जरूर गुर।