सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*अभिनव सीरवी ने जापानी कम्पनी का बिजनेस एनालिस्ट बन, किया सीरवी समाज का नाम रौशन
Posted By : 22 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।

*जैतारण पाली*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा

*अभिनव सीरवी ने जापानी कम्पनी का बिजनेस एनालिस्ट बन, किया सीरवी समाज का नाम रौशन*
विख्यात जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी इडोम इनोवेशन द्वारा अभिनव सीरवी का स्थाई चयन, \"बिजनेस एनालिस्ट\" के पद पर 42 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर, अगस्त 2021 में किया है ।
*अभिनव सीरवी, मूलतः गांव-कारोलिया, तहसील -जैतारण, जिला -पाली, के निवासी है।*
अभिनव ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर के सैंट एंसल्म स्कूल से पूर्ण की,एवं बिट्स पिलानी राजस्थान से एफिलेटेड तोलानी मैरिटाइम इंस्टीट्यूट पुणे से (Marine Engineering)मरीन इंजीनियरिंग में(B.Tech) बी. टेक किया।
अभिनव द्वारा मरीन इंजीनियरिंग के बाद, इटालियन मरीन कंपनी में 1 साल मर्चेंट नेवी ऑफिसर के रूप में चयनित हो अपनी सेवाएं दी व उच्च अध्ययन हेतु सेवा से त्यागपत्र देते हुए, वर्ष 2018 में जीमेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर, *विश्व विख्यात मोनाश यूनिवर्सिटी, मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से \"बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्टम\" में मास्टर डिग्री 2021 में हायर डिस्टेंक्शन मार्क्स के साथ हासिल की*।
अभिनव अपने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भी अव्वल रहे, व अपने विद्यालय तथा महाविद्यालय का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
*अभिनव ने स्विमिंग में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक गोल्ड मेडल हासिल किये, वही तीन बार राज्य के बेस्ट स्विमर चुनें गये।उक्त के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी तीन बार राज्य का प्रतिनिधित्व किया।*
पारिवारिक पृष्ठभूमि
पिता का नाम- *श्री हजारी राम सीरवी,*
*सेवा-राजस्थान विधि सेवा*।
*वर्तमान पद स्थापन- संयुक्त विधि परामर्शी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर।*
माता का नाम- डॉ. प्रकाश सीरवी,
*सेवा- राजस्थान उच्च शिक्षा*।
*वर्तमान पद स्थापन- एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, राजकीय महाविद्यालय अजमेर*।
छोटा भाई - नमन सीरवी, जो नोएडा दिल्ली में, एल. एल. बी. फोर्थ ईयर में अध्यनरत है।
दादा का नाम- स्वर्गीय श्री जोगाराम जी सीरवी।
*नाना का नाम- श्री पुखराजजी सीरवी , सेवानिवृत्त आईजी पुलिस,व राज्य मानवाधिकार आयोग, अध्यक्ष।*
समाज की होनहार प्रतिभा श्री अभिनव सीरवी को चेतबंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार व सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।। गौरवांवित पल हमारे लिए।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु।