चोयल परिवार देवरिया बेरा रूपी का नवनिर्मित गृह प्रवेश के अवसर , गैर नृत्य के साथ व बेल बधावा व दीवान साहब का जोरदार स्वागत!!

आज जैतारण शहर में चेन्नई प्रवासी रतनलाल जी चोयल ग्राम देवरिया के नवीन गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सीरवी समाज के धर्मगुरु श्रद्धेय माधवसिंह जी दीवान साहब का सानिध्य प्राप्त हुआ।आदरणीय दीवान साहब का पारम्परिक गैर नृत्य द्वारा स्वागत किया गया व श्री आई माताजी की बैल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..! जैतारण विधायक व जैतारण शहर वाशियों से फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया , इस अवसर श्री आईजी प्रकाश ने दिनभर पूरा लाइव कवरेज किया।
इस शानदार व्यवस्थित कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मेघाराम जी सोलंकी,पूर्व प्रधान मलाराम जी सीरवी,नगर पालिका अध्यक्ष रामस्वरूप जी भाटी,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुनील जी प्रजापति,पार्षद संतोष देवी जी,रामावास सरपंच प्रतिनिधि जगदीश जी जाँगिड़,देवरिया सरपंच संगीता चेतन जी चौहान,धर्माराम जी सीरवी देवरिया,पार्षद श्री राम गहलोत,पार्षद गजेंद्र गहलोत,पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल जी भाटी,पार्षद प्रतिनिधि प्रेमचंद जी जोशी,पूर्व उप जिला प्रमुख गुणाराम जी सीरवी,समाजसेवी रमेश जी पाटवा,जैतारण कोटवाल रामलाल जी सीरवी, देवरिया कोटवाल पुनाराम जी सीरवी,पूर्व कोटवाल ढगलाराम जी सीरवी,संपतराज जी तँवर,लूणकरण जी जैन,अशोक जी सोलंकी,जैतारण कोटवाल रामलाल जी सीरवी,लक्ष्मण जी पंवार, नारायण जी सीरवी, गगनदीप सिंह हाम्बड़,कमलेश जी सीरवी,मनीष जी शर्मा, देवरिया पूर्व कोटवाल श्री भोलाराम जी सानपुरा, अटबड़ा से भजन गायक व पुलिस महकमे में कार्यरत डिप्टी साहब के रीडर श्री राजूराम जी काग सहित सैकड़ो गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही..!