सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बिलाड़ा बडेर में भादवी बीज महोत्सव को हर्सोल्लास से मनाया, देश के कोने कोने से श्रद्धालु दर्शन करने हेतु पधारे ।
Posted By : गगनदीप सिंह

माँ आईजी की नगरी बिलाड़ा में कल हर्षोल्लास से त्योंहार मनाया ,देश के कोने कोने से श्रद्धालु पधारे , जिससे बिलाड़ा स्तिथ में माँ आईजी के दर्शन हेतु कतारें लग गयी । वही बीती रात को भजन कीर्तन हुए जिसमे रात भर भजनों की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति द8 जिसमे जोधपुर से पधारे एवम लोकल कलाकारों ने मां आईजी के व राजा बलि के भजन गाये ।