सीरवी समाज - मुख्य समाचार

(SPL- 2) सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2 की सीरवी लाइंस टीम बनी चैंपियन।
Posted By : 09 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*कोयम्बटूर/ (SPL- 2) सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2 की सीरवी लाइंस टीम बनी चैंपियन।*
दिनांक 8 सितम्बर 2021 बुधवार को श्री सीरवी समाज कोयम्बटूर के तत्वावधान में दस दिनों से खेली जा रही (SPL- 2)सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले सीरवी रॉयल्स बनाव सीरवी लाइंस के बीच हुआ ये मुकाबला बहुत ही अंतिम ओवर तक रोमांचक रहा जिसमे सीरवी लाइंस टीम ने बाजी मारकर सीरवी प्रीमियर लीग खिताब की चेम्पियन बनी। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। चार चार टीमो के दो ग्रुप बनाकर लीग मैच खेले प्रत्येक टीम के टीम लीग मैच खेलने का अवसर मिला जिसमे ग्रुप की प्रथम व 2nd टीम को सेमीफाइनल मुकाबले खेलने का मौका मिला।सेमीफाइनल में माताजी चैलेंजर्स, आईजी वारियर्स, सीरवी रॉयल्स व सीरवी लाइंस टीमें पहुंची। तीसरे स्थान के लिए माताजी चैलेंजर्स बनाव आईजी वारियर्स के बीच मुकाबले में आईजी वारियर्स ने बाजी मारकर तीसरे स्थान पर रही।ये प्रतियोगिता आयोजित 30 अगस्त से 8 सितंबर तक चली।इस प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर राजू सीरवी रहे, इस प्रतियोगिता के हर फॉरमेट मे ऑल राउंडर प्रदर्शन रहा महेंद्र सीरवी का जो बेस्ट बेस्टमेन, मेन ऑफ दी टूर्नामेंट रहा।इस मैच के मेन ऑफ दी मैच नवरतन बर्फा रहे।इस टूर्नामेंट की अनुशासन टीम कोवाई सीरवी किंग्स रही इस टीम को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अतिथि के रूप मे संस्था के अध्यक्ष श्रीअमराराम बर्फा, महासचिव श्री बाबूलाल मुलेवा, श्री भंवरलाल सोलंकी,श्री गेनाराम सोलंकी,श्री जीवाराम सानपुरा,श्रीपन्नालाल सीरवी आदि अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर पारितोषिक दिया।आगे भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम होते रहे समाज मे। खेल प्रभारी श्री कानाराम सीरवी ,श्री उम्मेदराम बर्फा सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद व आभार जताया और अतिथियों का सम्मान किया साल पहनाकर, इस प्रतियोगिता के व्यवस्थापक श्री दिनेश सीरवी ने व उनकी स्पोर्ट्स कमिटि द्वारा शानदार इस प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।इस प्रतियोगिता को मैदान की देखरेख श्री शिवलाल सोलंकी द्वारा की गई, इस प्रतियोगिता के एम्पायरिंग श्री प्रकाश,श्री नरेंद्र, श्री सुरेश, श्री राकेश द्वारा शानदार की गई। समापन समारोह के अंत मे खेल प्रभारी श्री कानाराम ने कहा कि खेल व शिक्षा को संस्था में हमेशा बढ़ावा देकर प्रतिभाओ को निखार कर आगे बढ़ाना है। सभी का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।