सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्रीमती कविता सीरवी को पाली जिले बीजेपी महिला मोर्चा कि उपाध्यक्ष नियुक्त
Posted By : 29 Aug 2021,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

*श्रीमती कविता सीरवी को पाली जिले बीजेपी महिला मोर्चा कि उपाध्यक्ष नियुक्त।* श्रीमती कविता सीरवी पिता श्री मांगीलाल परिहरिया, मूलनिवासी गांव इंद्रो की ढाणी रोहट तहसील, पाली, श्रीमती कविता सीरवी का ससुराल गांव सुरायता पति श्री हरीश कुमार सीरवी, दम्पत्ति कविता हरीश दोनो ही बंगलौर यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल करचुके हैं। कुछ महिने पहले ही कविता ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बेटा मीवान सीरवी बेटी मिराया सीरवी। श्रीमती कविता सीरवी एचडीएफसी बैंक में भी काम कर चुकी है। कविता फर्राटे दार इंग्लिश में बातचित कर लेती हैं। श्रीमती कविता के उत्कर्ष कार्य सोजत विधायिका श्री मती शोभा जी चौहान के आशीर्वाद से जो आजादी के बाद पहली बार होने जा रहे है जो गत दिनों से सुरायता जाडन रोड़ स्वीकृत, खामल भांगेसर रोड़ स्वीकृत किया, घर घर नल कनेक्शन, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र सुरायता में खोलने पर जबर्दस्त सुर्खिया बटोरी थी। श्रीमती कविता सीरवी पंचायत समिति सोजत की सदस्य साथ ही स्टैंडिंग कमेटी की भी सदस्य है। सीरवी ने कांग्रेस के गढ़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज भी की पिछले चुनावों में जो जिले भर में सुर्खियो में रही थीं। पार्टी के प्रति निष्ठा, समर्पण और अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे एतिहासिक कार्यों को देखते हुए श्रीमती कविता सीरवी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर श्रीमती कविता सीरवी ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अल्का जी मुड़धा, सांसद श्री पीपी चौधरी साहब, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मति मनोहर कंवर जी, जिला अध्यक्ष श्री मंशाराम जी परमार व स्थानीय विधायिका श्री मती शोभा जी चौहान का आभार व्यक्त किया।
श्रीमती कविता सीरवी को पाली जिले की उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर चेतबंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहन को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।।आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी समाज को गौरवांवित करती रहे। जय श्री आईजी सा।।
संकलन/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु