
जय श्री आईजी री
आज में एक ऐसे सीरवी परिवार के निजी जीवन के बारे में बताने जहाँ रहा हूँ ।
जो दिल के बहुत अच्छे इंसान व माँ आईजी के परम भक्त हैं।
इस परिवार ने गाँव कोट बालियान में माताजी का भव्य मंदिर वडेर बना कर माँ आईजी जी मूर्ति की स्थापना दीवान साहब के द्वारा की है ।
और प्राण प्रतिष्ठा के अंदर सभी प्रांतों के मेंबर को आमंत्रण दीया गया और सभी प्रांतों के अधिकारी पधारे थे और बहुत ही शानदार प्राण प्रतिष्ठा रही
आसपास के गांव के लिए एक मिसाल कायम कर दी इस सोलंकी परिवार ने
दानदाता परिवार नेनाराम जी धुलाजी सोलंकी किसान परिवार से है। और खेती वाड़ी करते है।
नेनाराम जी धुलाजी सोलंकी गांव कोट बालियान ( बाली ) के पास जिला पाली जो आज आस्था का केंद्र बना हुआ है।
कोट बालियान इस सोलंकी परिवार को दिल से वंदन जिन्होंने आज यह कर बताया कि हौसलों से उड़ान होती है पंखों से कुछ नहीं होता है
जिन्होने समाज को प्रेरणा का मेसेज दिया है भावना अच्छी होती तो कोई काम मुश्किल नहीं है बस जज्बा व आस्था होनी चाहिए समाज सेवा करने कि
ओर ये नेनाराम जी धुलाजी सोलंकी सीरवी विकास मंदिर विरार के अध्यक्ष जयेश जी भायल के सगे मामाजी जी है