श्री ओमप्रकाश जी पंवार को उत्कृष्ट राजकीय सेवाओं पर माननीय “पुलिस महानिदेशक महोदय, राजस्थान” द्वारा उत्तम सेवा पदक से नवाजा जाकर राज्य स्तर पर सम्मानित करने पर ‘सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट’ परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई

श्री ओमप्रकाश जी सीरवी, पंवार को
‘श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय, राजस्थान’ द्वारा “उत्तम सेवा पदक” से नवाजा जाने पर सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अभिशाषित राजपत्र की अधिसूचना / संविधियों के अनुसार सशस्त्र बलो मे पूर्ण निष्ठा, कौशल एवं साहस के साथ 25 वर्ष की सतत सेवाओं / कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले राजस्थान पुलिस सशस्त्र बलो (राज. पुलिस, R.A.C. 1-14 बटालियन, C.I.D. (SB, IB & CB) व S.C.R.B. इत्यादि सशस्त्र पुलिस बलो) के चयनित अधिकारियों / कर्मचारियों को श्रीमान् D.G.P. Rajasthan (पुलिस महानिदेशक महोदय, राजस्थान) द्वारा हाल ही दिनांक 08.10.2020 को राज्य स्तर पर “उत्तम एवं अति उत्तम सेवा पदक” से नवाजा जाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम मे..
पुलिस नियन्त्रण कक्ष, जोधपुर महानगर मे कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत श्री ओमप्रकाश जी सीरवी पंवार, जो कि पुलिस थाना उदयमन्दिर व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर मे वर्ष 2007 से 2015 तक कानि. (कम्प्युटर ऑपरेटर) के पद पर तैनात रहते हुए सामान्य ड्युटी के साथ ही थाना क्षेत्र मे घटित होने वाले साईबर / गंभीर अपराधो मे लिप्त अपराधियों के मोबाईल डाटा का समीक्षात्मक विश्लेषण (कॉल ट्रेसिंग) के माध्यम से अपराधियों के मूवमेन्ट मेप तैयार कर उन्हे गिरफ्तार करवाने के साथ ही कई गंभीर घटनाओं का पर्दा फास करवाने मे उच्च अधिकारीयों के आदेशानुसार विशेष तकनीकी कार्य किया है, जिस पर उत्कृष्ट तकनीकी कार्यकुशलता हेतु तत्कालीन उच्च अधिकारीयों (पुलिस अधिक्षक / उपायुक्त महोदयो) द्वारा समय-समय पर प्रशंसा-पत्र मय नकद पुरष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री ओमप्रकाश जी सीरवी को मेहनत, लगन, पूर्ण निष्ठा, कौशल एवं साफ छवी व साहस के साथ 25 वर्ष की सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता पूर्वक सतत तकनीकी सेवाओं / सम्यक राजकीय कर्तव्यों के निर्वहन पर MHA (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जारी अभिशाषित राजपत्र की अधिसूचना / संविधियों के अनुसार श्रीमान् D.G.P. Rajasthan (पुलिस महानिदेशक महोदय, राजस्थान) द्वारा “उत्तम सेवा पदक” प्रदान कर राज्य स्तर पर सम्मानित किया है।
उत्कृष्ट राजकीय कर्तव्य निर्वहन के साथ ओमप्रकाश जी पंवार ने हमारी सामाजिक वेबसाइटो ‘सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम’ वेबसाइट मे संचालक एवं ‘सीरवी समाज डॉट कॉम’ वेबसाइट मे सह सचालक पद का कर्तव्य निर्वहन करते हुए तकनीकी सेवाओं मे अनुकरणीय योगदान दिया है तथा अपने स्थानीय क्षेत्र “सीरवी समाज, जोधपुर” के सानिध्य मे स्थापित ‘श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर’ के सचिव पद की भूमिका निभाते हुए धार्मिक व शैक्षणिक सामाजिक प्रोजेक्टो मे समाज के वरिष्ठ नागरिको की आज्ञा का पालन करते हुए विशेष सामाजिक सेवाओं के साथ मानवीय सेवाओं के क्रम मे भी तन, मन व धन से श्रेष्ठ एवं सतत सामाजिक सेवाऐं / योगदान दे रहे है।
आपकी राजकीय, मानवीय एवं सामाजिक सम्मानजनक सेवाओं पर सीरवी समाज गौरवान्वित है।
अतः श्री ओमप्रकाश जी पंवार को उत्कृष्ट राजकीय सेवाओं पर माननीय “पुलिस महानिदेशक महोदय, राजस्थान” द्वारा उत्तम सेवा पदक से नवाजा जाकर राज्य स्तर पर सम्मानित करने पर ‘सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट’ परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं करते है।
D.G.P. Sir Rajasthan Dt. 08.10.2020
Order No.1830, S.No. 67 के अनुसार
आपका