सीरवी समाज - मुख्य समाचार

रक्तदान महादान गौ भक्त संगठन के पदाधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मान के रूप में उत्कल रक्तवीर सम्मान से नवाजा गया व प्रशस्ति पत्र देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया
Posted By : Manohar Seervi 11 Feb 2020, 05:00:25

मैसूरु / शहर के रक्तदान महादान गौ भक्त संगठन के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल उड़ीसा राज्य में जगन्नाथपुरी पहुंचा l पूरी में उत्कल ब्लड डोनर्स कोर ग्रुप ओडिशा 2020 के तत्वावधान में \"समर्पण उत्कल रक्तवीर सम्मान\" समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें देश भर के निजी तौर पर संचालित 87 रक्तदान संगठनों के सदस्यों का चयन कर आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल रहे। तथा पूरी के विधायक जयंता कुमार सारंगी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को समय पर निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाने वाले विभिन्न रक्त समूहों के सदस्यों को उनकी जनहितार्थ उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए राज्यपाल की उपस्थिति में पदमश्री अवार्डी डॉ. प्रकाश राव द्वारा कर्नाटक राज्य में संचालित रक्तदान महादान गौभक्त संगठन के पदाधिकारी मैसूर निवासी संगठन के अध्यक्ष करमाराम सीरवी, सचिव देवेंद्र परिहारिया, कोषाध्यक्ष पारसराम बोराणा को राष्ट्रीय सम्मान के रूप में उत्कल रक्तवीर सम्मान से नवाजा गया व प्रशस्ति पत्र देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l सीरवी ने कहा की रक्तदान महादान है। हम रक्तदान कर किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकते हैं। हम एक यूनिट रक्तदान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं। डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान के फायदे भी हैं। रक्त दान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है। रक्त दान रूपी महादान का मौका आप सभी के पास है। इस पुनीत कार्य में आप भी रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने की मुहिम में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गए नुम्बर पर आप सम्पर्क कर सकते हैं +91 98450 46515